Move to Jagran APP

Realme U1 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, 10 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध

Realme U1 के दो अन्य वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB मेमोरी के साथ उपलब्ध है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 09:47 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme U1 का एक और नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Realme U1 के इस नए वेरिएंट को 3GB+64GB मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन दो अन्य वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB मेमोरी के साथ उपलब्ध है। इस नए वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 रखी गई है। इसका वेस वेरिएंट Rs 9,999 में उपलब्ध है। वहीं, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में
 
Realme U1 के फीचर्स
 
Realme U1 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन वाटरड्रॉप या ड्यूड्रॉप नॉच फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमे 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के इस वेरिएंट की सेल 10 अप्रैल को दिन के 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर से होगी। Realme U1 खरीदें यहां