Move to Jagran APP

भारत के बाद इस देश में लॉन्च हुआ Redmi का ये बजट फोन, कीमत 10000 रुपये से भी कम

Redmi ने इस महीने की शुरुआत ही भारत ने Redmi 13C को लॉन्च किया था जिसके लगभग एक महीने बाद कंपनी ने इस फोन के 5G वर्जन को चीन में भी लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस आपको 8GB रैम 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से कम होगी।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 29 Dec 2023 01:14 PM (IST)
Hero Image
Redmi 13C 5G चीन में हुआ लॉन्च, यहां जानें जरुरी डिटेल
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने भारत के बाद चीन में भी Redmi 13C को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि भारत में कंपनी ने इसके 4G और 5G दोनों मॉडल को पेश किया था , लेकिन चीन में केवल 5G मॉडल को लॉन्च किया गया है। हालांकि चीन में लॉन्च डिवाइस के सभी फीचर्स भारतीय डिवाइस के समान ही है।

कंपनी ने इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 10000 रुपये से कम रखी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP डुअल कैमरा मिल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Redmi 13C 5G की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Redmi 13C 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसके 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 749 युआन यानी लगभग 9,005 रुपये और 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 849 युआन यानी लगभग 10008 रुपये होगी।
  • वहीं इसके हाई वेरिएंट 6 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत 1,049 युआन यानी 12,612 रुपये है।
  • यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन- रेनबो स्टार यार्न और स्टार रॉक ब्लैक में आता है।

यह भी पढ़ें - Redmi 13C: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुए नए फोन, 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में आपको वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 600nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो Redmi 13C 5G में आपको डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है, जिसे 8 GB तक LPDDR4x रैम और 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिया है।
  • Redmi 13C में 18W चार्जिंग सपोर्ट और 10W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स के नाम पर इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक यूएसबी-C पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
यह भी पढ़ें -16GB रैम और टेलीफोटो कैमरा वाले Oppo की इस प्रीमियम सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, यहां जानें डिटेल