Redmi K60 में मिलता है स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W चार्जिंग सपोर्ट, कीमत 30000 रुपये से कम
Redmi ने बीते मंगलवार अपने नई Redmi K60 series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको Redmi K60 Redmi K60E and Redmi K60 Pro स्मार्टफोन मिलते हैं। इस सीरीज के Redmi K60 Pro में हमें स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है ।आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को मंगलवार 28 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। बता दें कि ये फोन भारत और अन्य देशों में कम पेश किए जाएंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि Redmi K60 और Redmi K60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट दिया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K60 और K60 Pro में आपको 6.67-इंच की AMOLED फ्लैट स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1400nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। Redmi K60E की बात करे तो इस फोन में आपको 6.67-इंच 2K सैमसंग 8-बिट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इन स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले इंफ्रारेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
प्रोसेसर की बात करें तो Redmi K60 प्रो में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 16GP LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। वहीं K60 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है, जो 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। Redmi K60E स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा देता है।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S22 FE जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स