Redmi ने भारत में लॉन्च किये 2 नए बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा इतना कुछ
Redmi 12C Redmi Note 12 4G Price Specification and Camera Details लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाओमी ने इंडिया में अपना Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी। (फाइल फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 30 Mar 2023 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi India ने भारत में Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट केंद्रित ग्राहकों के लिए Redmi 12C भी लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 5G कनेक्टविटी नहीं दी गई है। Xiaomi युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ड्यूल कलर ऑप्शन के साथ फोन को लॉन्च किया है।
नोट 12 में AMOLED डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। Redmi Note 12 4G के भारत वेरिएंट में सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन मिलता है जो ग्लोबल वेरिएंट में नहीं है। आइये डिटेल से जानते हैं लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन के फीचर और कीमत के बारे में।
Redmi 12C और Redmi Note 12 की कीमतें
Redmi 12C की भारत में कीमत बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए 8,999 रुपये से शुरू होती है। 6GB और 128GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। दूसरी ओर, Redmi Note 12 की कीमत बेस वेरिएंट (64GB स्टोरेज) के लिए 14,999 रुपये है। इसका 6GB और 128GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में मिलेगा। शाओमी फैन फेस्टिवल स्पेशल के तहत शाओमी बैंक ऑफर भी देने जा रही है। फोन की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू होगी। फोन को तीन कलर- लूनर ब्लैक, फ्रॉस्टेड आइस ब्लू और सनराइज गोल्ड में लॉन्च किया गया है।Redmi 12C की स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी है। इसमें 1650 x 720 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच भी है। इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल है, जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।स्मार्टफोन में Helio G85 SoC प्रोसेसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप भी है। यह 50MP के मेन कैमरे और QVGA लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए 12C में 5MP का फ्रंट कैमरा है।