भारत में लॉन्च हो गई Redmi की ये सीरीज, मिल रहा 200MP का दमदार कैमरा और 120Hz डिस्प्ले
Redmi ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi note 12 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G शामिल हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 06 Jan 2023 11:29 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने भारत में अपने नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, और Redmi Note 12 Pro+ 5G को शामिल किया गया है। बता दें कि इस सीरीज को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस सीरीज के Pro+ मॉडल स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर है। जबकि Redmi Note 12 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 Pro+ 5G MIUI 13 में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक की रिफ्रेश दर, 240Hz तक का टच सैंपलिंग और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Redmi Note 12 Pro+ में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है, जो 12GB तक LPDDR4X रैम, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और Mali-G68 MC4 GPU है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल Samsung HPX सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। Redmi Note 12 Pro + 5G स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,980mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें- iPhone और Android में नहीं रहेगा कोई फर्क! क्वालकॉम ला रहा ऐसी सुविधा, जो बदल देगी आपका अनुभव