Move to Jagran APP

Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च: 6200mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग से लैस

Redmi Note 14 सीरीज चाइना में लॉन्च हो गई है। सीरीज में तीन फोन लॉन्च किए गए हैं। सीरीज के टॉप मॉडल में 6200 mAh की बैटरी दी गई है। जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi Note 14 5G RMB 1999 लगभग 23900 में आया है। सीरीज को अगले कुछ दिनों दूसरे मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 27 Sep 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 14 सीरीज चाइना में लॉन्च हुई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी नोट 13 लाइनअप के सक्सेसर के तौर पर चाइना में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च हो गई है। सीरीज में तीन फोन लॉन्च किए गए हैं, जो कि Redmi Note 14, Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ हैं। सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। इनमें परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुआ है। इन तीनों स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और कीमत कितनी है। आइए जानते हैं। 

Redmi Note 14 सीरीज प्राइस

Redmi Note 14 Pro+ को 1999 RBM में (लगभग 23000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 14 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1499 (लगभग 17,900 रुपये) है। Redmi Note 14 5G RMB 1,999 लगभग 23,900 में आया है।

Redmi Note 14 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Redmi Note 14 में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+, SGS आई प्रोटेक्शन, 2160Hz PW डिमिंग और TUv रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

प्रोसेसर: फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट द्वारा संचालित है।

रैम/स्टोरेज: चिपसेट को 12GB LPDDR5x रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

OS: फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14 बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन बूट करता है।

कैमरा: फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का लेंस है।

बैटरी: फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है।

Redmi Note 14 Pro स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Redmi Note 14 Pro में 6.67-इंच FHD+ 1.5K एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें 1920Hz PWM डिमिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, 2560Hz इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

चिपसेट: प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है।

OS: फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन दी गई है।

रियर कैमरा: Redmi Note 14 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी कैमरा: Redmi Note 14 Pro में आगे की तरफ 20MP का सेंसर है।

बैटरी, चार्जिंग: रेडमी नोट 14 प्रो में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival सेल में 30 हजार से कम में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन, बेहद खास है डील

Redmi Note 14 Pro+ की खूबियां 

डिस्प्ले: इसमें 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है जिसमें 3000nits पीक ब्राइटनेस, 1920Hz PWM डिमिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, 2560Hz इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

चिपसेट: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU है।

OS: फोन एंड्रॉइड आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है।

रियर कैमरा: नोट 14 प्रो+ में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 20MP का शूटर है।

बैटरी, चार्जिंग: रेडमी नोट 14 प्रो+ में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च, इसमें 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी; चेक करें प्राइस