Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi Smart Band Pro भारत में लॉन्च, 1.47 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 20 दिनों की बैटरी के साथ मिलेगा मैग्नेटिक चार्जर सपोर्ट, बस इतनी है कीमत

Redmi Smart Band Pro Launch रेडमी स्मार्ट बैंड में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 110 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें स्विमिंग वॉकिंग और रनिंग वॉकिंग क्रिकेट साइकलिंग वेट लिफ्टिंग शामिल हैं। साथ ही 14 वाटर फिटनेस मोड के साथ 5 ATM वाटर रजिस्टेंट सपोर्ट दिए गए हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 03:10 PM (IST)
Hero Image
फोटो क्रेडिट - Redmi Smart Band Pro

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Smart Band Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Redmi की तीसरी वियरेबल डिवाइस है। इससे पहले Redmi Smart Band और Redmi Watch को लॉन्च किया जा चुका है। Redmi Smart Band pro को कुछ वक्त पहले ही ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया गया है। जिसे फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

कीमत

Redmi Smart Band Pro को भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इस बैंड की पहली सेल 14 फरवरी को शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

रेडमी स्मार्ट बैंड के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को को एक बड़ी एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिये जाएंगे। वही LifeQ हेल्थ अल्गोरिदम का सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्ट बैंड्स को एक 6-एक्सिस सेंसर, 3-एक्सिस एसिलरोमीटर, और 3-एक्सिस gyroscope सेंसर दिया गया है। जो आपकी रोजाना की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकेगा। इसमें स्टेप, दूरी ट्रैवल शामिल हैं। इसके अलावा फिटनेस ट्रैकर के साथ एक पीपीजी हर्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर दिया गया है। इसी के साथ रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में एक SpO2 मॉनिटर दिया गया है। जो स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है।

20 दिनों की मिलेगी बैटरी लाइफ

रेडमी स्मार्ट बैंड में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 110 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें स्विमिंग, वॉकिंग और रनिंग, वॉकिंग, क्रिकेट, साइकलिंग, वेट लिफ्टिंग शामिल हैं। साथ ही 14 वाटर फिटनेस मोड के साथ 5 ATM वाटर रजिस्टेंट सपोर्ट दिए गए हैं। Redmi Smart Band Pro को बिल्ड-इन 200mAh बैटरी दी गई है। बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। पावर सेविंग मोड के साथ 20 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिवटी, इमोजी, मैग्नेटिक चार्जर, एंड्राइड 6.0 और iOS 10.0 सपोर्ट के साथ आएगा।

स्मार्ट फीचर्स

म्यूजिक कंट्रोल,

वेदर फोरकॉस्ट

नोटिफिकेशन्स

DND

कॉल अलर्ट

अलार्म

फाइंड माय फोन

स्टॉप वॉच