Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV और Prime Video के साथ रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 3 JioTV Premium प्लान्स, यहां जानें जरूरी डिटेल

Jio ने अपने कस्टमर्स के लिए 3 खास JioTV प्लान पेश किया हैं। ये प्लान खासकर JioTV सब्सक्राइबर्स के लिए है। इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar ZEE5 SonyLIV और Prime Video के साथ बहुत से OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान की कीमत 398 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी ने एक 148 रुपये का ब्राउचर प्लान पेश किया है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
Reliance jio ने लॉन्च किया JioTV प्लान,यहां जानें डिटेल्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम कंपनियां एक्टिवली काम करती है, जिसमें Reliance Jio, Airtel और Vi शामिल है। ये कंपनियां अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने प्लान्स को अपग्रेड करते रहते हैं। इसके अलावा कंपनियां नए प्लान्स भी लाती रहती है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Reliance जियो ने अपने JioTV सब्सक्राइबर्स के लिए 3 नए प्लान पेश किए है। बता दें कि ये प्लान JioTV Premium प्लान्स हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 398 रुपये हैं। बता दें कि कंपनी ने पहली बार है कि अपने JioTV यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लान पेश कर रहा है।

JioTV Premium प्लान्स

  • अगर इन प्लान्स की बात करें तो ये प्लान महीने, 3 महीने और साल भर की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
  • इस प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड डेटा, वॉयस, SMS और 14 प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलती है।
  • इन प्लान्स की कीमत की बात करें तो मंथली प्लान 398 रुपये, 3महीने का प्लान 1198 रुपये और 1 साल का प्लान 4498 रुपये की कीमत में आता है। बता दें कि ये सभी प्लान 15 दिसंबर, 2023 से उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे।
  • JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत 14 ओटीटी प्लेटफार्मों का एक्सेस मिल रहा है जिसमें JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON और Kanccha Lannka शामिल हैं।
  • आपको इन लाभों को हासिल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करना होगा।

यह भी पढ़ें - Reliance Jio, Airtel और Vi ने सरकार को भेजा SOS, कहा- 6GHz स्पेक्ट्रम बैंड के लिए नए सिरे से करें शुरुआत

कितनी है प्लान की कीमतें

398 रुपये का प्लान

  • इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इसके साथ ही 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS डेली की सुविधा मिलती है।

1198 रुपये का प्लान

  • इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होती है।
  • इसमें आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 डेली SMS, और JioTV प्रीमियम के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है।

4498 रुपये का प्लान

  • इस प्लान के साथ आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलती है।
  • इसमें आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS, और JioTV प्रीमियम के 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

148 रुपये का डेटा वाउचर प्लान

  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है।
  • इसमें कुल 10GB डेटा और JioTV प्रीमियम के साथ 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें - 16GB रैम और 120W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Vivo X100 सीरीज , यहां जानें फीचर्स और अन्य डिटेल