Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, बस इतनी कीमत पर उठा सकेंगे अनलिमिटेड डाटा का मजा
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। ये एक ब्रॉडबैंड प्लान है जिसमें आपको 198 रुपये में 10mbps पर अनलिमिटेड डाटा और मुफ्त लैंडलाइन कॉल की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं। ( जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 28 Mar 2023 06:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने इंटरनेट यूजर्स के लिए JioFiber Backup नाम से एक नया प्लान लॉन्च किया है। नया प्लान उन यूजर्स को लक्षित करता है, जिन्हें एक माध्यमिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत है। ऐसा तब होता है, जब आपका मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करता या रखरखाव के लिए बंद होने की स्थिति में होता है।
इससे Jio यूजर्स को उनकी जरूरतों के अनुसार उनकी इंटरनेट स्पीड को अस्थायी रूप से बढ़ाने का एक तरीका भी मिल रहा है। आइये इस प्लान के बारे में जानते हैं।
JioFiber बैकअप 198 रुपये के प्लान
JioFiber बैकअप प्लान 198 रुपये से शुरू होता है, जो 10mbps पर अनलिमिटेड डाटा, मुफ्त लैंडलाइन कॉल की सुविधा देता है। ये प्लान यूजर्स को तत्काल एक्टिवेशन के साथ अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने की अनुमति देता है। अपनी जरूरतो के आधार पर, आप एक सप्ताह के लिए अपनी ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ा सकते हैं।इसके अलावा यूजर 1,490 रुपये में पांच महीने के बैकअप प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें एक बार 500 रुपये का इंस्टालेशन शुल्क शामिल है।
ये अपग्रेड प्लान भी है शामिल
इसके साथ ही 1 दिन, 2 दिन और 7 दिनों के लिए 30Mbps अपग्रेड प्लान की कीमत 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये है, अगर आप अपनी ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको क्रमशः 32 रुपये, 52 रुपये और 152 रुपये देने होंगे।