Samsung Galaxy A10, A30 और A50 भारत में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये से शुरू
इन तीनों ही स्मार्टफोन को अगले महीने से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 01 Mar 2019 07:12 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung आज भारत में 3 और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A-Series के तहत लॉन्च किए गए हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन को हाल ही में संपन्न हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया जा चुका है। Samsung Galaxy A10, A30 और A50 को 4000 की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A50 को 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्बच किया गया है। Samsung Galaxy A50 के 6GB वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है। Galaxy A30 को 16,990 रुपये में और Samsung Galaxy A10 को 8,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A30 और A50 को 2 मार्च को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि Samsung Galaxy A10 के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस फोन को आप 20 मार्च से खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy A10
Samsung Galaxy A10 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो यह HD+ रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह Exynos 7884B चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें microUSB चार्जिंग जैक दिया गया है। फोन 5W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A30
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फुल HD+ डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल दिया गया है। स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह Exynos 7904 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15 वाट का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है।
Samsung Galaxy A50
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फुल HD+ डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल दिया गया है। स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन दो मेमोरी वेरिएंट्स 4GB रैम और 64GB एवं 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंकेडरी कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह Exynos 9610 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15 वाट का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy M30 रिव्यू: इस वजह से इसे कहा जा सकता है ‘वैल्यू फॉर मनी’ स्मार्टफोन
BSNL ने ‘सिक्सर 666’ प्रीपेड प्लान को किया रिवाइज, Jio-Airtel की होगी छुट्टी
OnePlus 7 ट्रिपल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, लेकिन नहीं होंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy M30 रिव्यू: इस वजह से इसे कहा जा सकता है ‘वैल्यू फॉर मनी’ स्मार्टफोन
BSNL ने ‘सिक्सर 666’ प्रीपेड प्लान को किया रिवाइज, Jio-Airtel की होगी छुट्टी
OnePlus 7 ट्रिपल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, लेकिन नहीं होंगे ये फीचर्स