Samsung Galaxy A Series: मजबूत और आरामदायक पकड़ के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए फोन, चेक करें कीमत
सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए A सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G A15 के 5G और 4G वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। A सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन वियतनाम में लॉन्च हुए हैं। सैमसंग के तीनों ही नए स्मार्टफोन की Key Island फीचर के साथ लाए गए हैं। इस फीचर के साथ फोन एक खास डिजाइन के साथ आते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:40 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए A सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G, A15 के 5G और 4G वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।
A सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन वियतनाम में लॉन्च हुए हैं। सैमसंग के तीनों ही नए स्मार्टफोन की Key Island फीचर के साथ लाए गए हैं-
क्या है सैमसंग का Key Island फीचर
सैमसंग का यह फीचर फोन को मजबूत और आरामदायक ग्रिप देने का काम करता है। इस फीचर के साथ तीनों ही नए फोन एक राउंड एज डिजाइन के साथ लाए गए हैं।
Galaxy A15 का 4G और 5G वेरिएंट
Galaxy A15 का 4G और 5G वेरिएंट को लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, दोनों ही फोन एक-दूसरे से चिपसेट को लेकर अलग हैं।प्रोसेसर- 4G फोन को Helio G99 चिपसेट और 5G फोन को Dimensity 6100 Plus चिप के साथ लाया गया है।डिस्प्ले- दोनों ही फोन को 6.5 इंच S-AMOLED Infinity-U notch डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।रैम और स्टोरेज- 4G फोन 8 GB Ram और 128 GB / 256 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है। 5G फोन 8 GB Ram और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है।
कैमरा- दोनों फोन 50MP (Main) + 5MP(ultra-wide) + 2MP (depth) सेंसर और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।बैटरी- दोनों ही फोन 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।ये भी पढ़ेंः Google मैसेज में आ रहा WhatsApp वाला ये फीचर, जल्द हो सकता है रोलआउट