Samsung Galaxy A20e ड्यूल रियर कैमरा और 3000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Samsung Galaxy A20e का लुक और डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy A20 की तरह ही है। इसमें भी वाटरड्रॉप नॉच फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy A20e को आज पौलेंड में लॉन्च किया गया है। इसके पहले कंपनी ने कल Samsung Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70 और Galaxy A80 को लॉन्च किया है। Samsung Galaxy A20 को पिछले ही सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी पहली सेल कल यानी की 10 अप्रैल को भारत में आयोजित की गई थी। Samsung Galaxy A20e का लुक और डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy A20 की तरह ही है। इसमें भी वाटरड्रॉप नॉच फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy A20e के फीचर्स
इस स्मार्टफोन नें 5.8 इंच का TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है जो इस साल लॉन्च हुए ज्यादातर मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूसन 720x1560 पिक्सल दिया गया है। वहीं, भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A20 में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।
फोन में Exynos 7884 SoC (सिस्टम ऑन चिप) प्रोसेसर 3GB रैम के साथ दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.9 दिया गया है और सेकेंडरी सेंसर का अपर्चर f/2.2 दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन एड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 15 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।