48MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A21s ने दी बाजार में दस्तक, जानें कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A21s में 48MP के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ही यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी (फोटो साभार Samsung)
By Renu YadavEdited By: Updated: Sat, 16 May 2020 08:22 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा थी कि Samsung जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A21s लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके थे। वहीं अब कंपनी ने Galaxy A21s का इंतजार कर रहे यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा कर दी है। Samsung Galaxy A21s में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Samsung Galaxy A21s को कंपनी ने फिलहाल लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसे अपने प्रोडक्ट पेज पर लिस्ट कर दिया है। जहां इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन प्रोडक्ट पेज पर हुई लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही उपलब्ध कराया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A21s में 6.5 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2GHz octa-core प्रोसेसर से लैस है और इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई थी। दूसरे स्टोरेज मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। जबकि तीसरा वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A21s में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।