ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Galaxy A60 और Galaxy A40s लॉन्च
Samsung ने चीन में Galaxy A60 और Galaxy A40s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:22 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने चीन में Galaxy A60 और Galaxy A40s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इससे पहले कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Galaxy A80 और Galaxy A70 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Samsung Galaxy A60 की बात करें तो इसे Infinity-O डिस्प्ले के साथ पेश किया गाय है जिसमें पंच-होल डिजाइन है। वहीं, Galaxy A40s में Infinity-U डिस्प्ले दी गई है। ये दोनों ही फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं। साथ ही ये Samsung Pay को भी सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40s की कीमत:Galaxy A60 की चीन में कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 20,700 रुपये है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, Galaxy A40s के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन यानी करीब 15,600 रुपये है। इस फोन्स को कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं।
Samsung की A सीरिज में बजट फोन्स से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पेश किये गए हैं, अगर आप इस सीरिज के किसी फोन को लेने की योजना में है, तो खरीदें यहां से...Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40s के फीचर्स:
Galaxy A60 में 6.3 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Galaxy A40s की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर से लैस है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का ToF सेंसर है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।यह भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले Realme 3 Pro के लिए शुरू होगा Blind Order, इस तरह करें खुद को रजिस्टरLok Sabha Elections 2019: गूगल ने फिर बनाया डूडल, लोगों को मतदान के लिए कर रहा प्रेरितSamsung Galaxy A2 Core vs Xiaomi Redmi Go: कीमत और फीचर्स तक पढ़ें पूरा कंपेरिजन