Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, 4 रियर कैमरे के अलावा ये हैं खास फीचर्स

इच्छुक ग्राहक अमेजन पर रजिस्टर कर के लॉन्च से जुडी अपडेट्स पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने भी अपने पलटफोर्म पर इस फोन की उपलब्धता की पुष्टि की है

By Sakshi Pandya Edited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 07:29 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, 4 रियर कैमरे के अलावा ये हैं खास फीचर्स
नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। Samsung Galaxy A9 (2018), दुनिया का पहला 4 कैमरा वाला स्मार्टफोन आज लॉन्च हो गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ई-कॉमर्स साइट्स ने Samsung Galaxy A9 के लिए लैंडिंग पेज बनाया है। मतलब यह है की इस प्रीमियम मिड-एन्ड स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट द्वारा बेचा जाएगा। सैमसंग इस फोन को गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है। फोन को 3 कलर वेरिएंट्स लेमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।

इस फोन के बारे की सेल कल से शुरू होगी, इसे आप फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ई-कॉमर्स साइट्स पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल स्टोर, पेटीएम मॉल के साथ ही सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से भी इसे खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह फोन दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इसलिए सैमसंग ने भारत में इस डिवाइस की अधिक उपलब्धता की योजना बनाई है।

Samsung Galaxy A9 (2018): स्पेसिफिकेशन्स और भारत में कीमत

Galaxy A9 2018 के 4 कैमरे इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 24MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम, 8MP सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड 120 डिग्री लेंस और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5MP सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 24MP का दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में, फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस के साथ 3800 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आप एक साथ 320 मूवीज को स्टोर कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy A9 (2018) की सीधी टक्कर Oneplus 6T से होगी। भारत में Oneplus 6T की कीमत 37999 रुपये है। फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, वहीं 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है।।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है 100 फीसद का कैशबैक

Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

Xiaomi Redmi Note 6 Pro 23 नवंबर को होगा लॉन्च, क्या Realme 2 Pro को मिलेगी चुनौती?