Move to Jagran APP

Samsung Galaxy M14: वॉयस फोकस फीचर के साथ सैमसंग का बजट 5G फोन लॉन्च, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy M14 5G लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में 5G बजट फोन पेश कर दिया है। Samsung Galaxy M14 5G की कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 13490 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल के लिए 14990 रुपये है। (फाइल फोटो-अमेजन)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 17 Apr 2023 01:45 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy M14 5G launched in India Know Price Features Specifications Offer
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने आखिरकार Samsung Galaxy M14 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस साल की शुरुआत में यूक्रेन में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी M14 5G एक इन-हाउस 5nm Exynos 1330 चिपसेट से लैस है।

नए लॉन्च किए गए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग ने इस साल पहले ही कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और आने वाले महीनों में और अधिक किफायती हैंडसेट लॉन्च करने की उम्मीद है। आइये डिटेल से नजर डालते हैं लॉन्च हुये नए स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy M14 5G की भारत में कीमत

नया लॉन्च किया गया सैमसंग गैलेक्सी M14 5G 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने बैंक कार्ड के नाम का खुलासा नहीं किया है।

स्मार्टफोन को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह देश में इसकी सेल 21 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M14 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ (2408 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल है। फोन एंड्रॉइड 13 के साथ सैमसंग की वन यूआई 5 स्किन के साथ बूट करता है। एम-सीरीज का नया स्मार्टफोन Mali G68 GPU के साथ Exynos 1330 octa-core SoC चिपसेट से लैस है, जिसे 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्राइवेसी के लिए, फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स

गैलेक्सी M14 5G के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है, जो 25W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में वॉयस फोकस फीचर होने का भी दावा किया गया है जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को कम करने में मदद करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।