Samsung Galaxy M34 5G: 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का ये नया फोन
सैमसंग ने भारत में Galaxy M34 5G का अनावरण किया है। यह सैमसंग के इन-हाउस Exynos चिपसेट द्वारा संचालित है। M34 में आपको 6000mAh की बैटरी 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 17000 रुपये से कम होगी। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 07 Jul 2023 03:17 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने 7 जुलाई को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि नया लॉन्च किया गया सैमसंग गैलेक्सी M34 5G हाल ही में लॉन्च किए गए ज्यादातर सैमसंग फोन के समान डिजाइन देता है। कंपनी इसे 'सैमसंग सिग्नेचर डिजाइन' कहती है।
कुल मिलाकर फोन का डिजाइन बहुत क्लीयर और मजबूत दिखता है। हम आज सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के सभी फीचर और प्राइज के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये शुरू करते हैं।
Samsung Galaxy M34 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है और फोन 3 कलर ऑप्शन- प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू में आता है। सेल की बात करें तो 16 जुलाई से आप इस फोन को अमेजन और सैमसंग चैनलों के माध्यम से खरीद सकते हैं।सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के स्पेसिफिकेशंस
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है, सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन में फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।वहीं अगर कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी M34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है जिसमें OIS समर्थन के साथ 50-मेगापिक्सल इमेज सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर भी शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।