Move to Jagran APP

Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ के नए वेरिएंट लॉन्च, मिल रहा है कैशबैक ऑफर

Galaxy Note 9 को एलपीन व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जबकि Galaxy S9+ को पोलारिस ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 07 Dec 2018 10:25 AM (IST)
Hero Image
Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ के नए वेरिएंट लॉन्च, मिल रहा है कैशबैक ऑफर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ के एक और वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। Galaxy Note 9 को एलपीन व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जबकि Galaxy S9+ को पोलारिस ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Galaxy Note 9 के साथ आने वाले S-Pen को भी मैचिंग कलर में लॉन्च किया गया है। Galaxy Note 9 के इस एलपाइन व्हाइट कलर वेरिएंट को ताइवान में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

Galaxy Note 9

Galaxy Note 9 के फीचर्स की बात करें तो फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 6.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1440X2960 दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Galaxy Note 9 के इस वेरिएंट की सेल 10 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये रखी गई है। इस पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो अगर आपको पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और आप एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो आपको 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। एचडीएफसी बैंक के कार्ड धारकों को 6,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।

Galaxy S9+

Galaxy S9+ के फीचर्स की बात करें तो फोन 6.20 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1440X2960 दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो अगर आपको पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और आप एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो आपको 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। एचडीएफसी बैंक के कार्ड धारकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:

Vivo Y95 रिव्यू: 20MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लेना क्या होगा फायदे का सौदा?

Vivo V11 Pro मात्र 4299 रुपये में घर ले जाने का मौका, साथ में मिलेगा 100GB फ्री डाटा

iPhone की बैटरी सस्ते में बदलवाने का मौका, 1 जनवरी से चुकानी होगी दोगुनी कीमत