Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के इस नए फोन ने तोड़े कई रिकॉर्ड, फीचर्स के दम पर बना सबका चहेता

Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में अपनी S23 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च का हाइलाइट रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इसके बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 02 Feb 2023 02:16 PM (IST)
Hero Image
Samsung galaxy S23 Ultra gets awesome camera and features
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने अपनी S23 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन्स है, जिसमें से सबसे खास गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है। ये कंपनी की गैलेक्सी एस23 सीरीज लाइनअप का प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलते हैं। इसका असाधारण कैमरा और बेहतर गेमिंग प्रदर्शन और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

एपिक कैमरा और बड़ा डिस्प्ले

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का नया कैमरा इसकी USP है। इस स्मार्टफोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 200MP सुपर क्वाड पिक्सेल AF कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 10-मेगापिक्सल और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 12 MP डुअल PDAF फ्रंट सेंसर है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp ने दिसंबर में बैन किए 36 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट, यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम

ये फोन जूम और नाइट मोड क्षमताओं का भी समर्थन करता है, जो यूजर्स को कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतरीन पिक्चर लेने देगा। इसमें आपको 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X QHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे एडवांस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में एडेप्टिव विजन बूस्टर विजुअल गेमिंग अनुभव मिलता है।

बेहतर गेमिंग अनुभव

इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ दिन भर हैवी-ड्यूटी गेम खेल सकते हैं। इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। गैलेक्सी S22 सीरीज की तुलना में यह वेपर चैंबर वाले 2.7 गुना बड़े कूलिंग सिस्टम के साथ आप अपने फोन को ठंडा रख सकते हैं और लंबे समय तक गेमिंग सेशन का आनंद ले सकते हैं।

मजबूत डिजाइन

इस पावर पैक्ड में गैलेक्सी डिवाइस पर अब तक का सबसे सख्त ग्लास प्रोटेक्शन यानी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और एयरक्राफ्ट आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम में उपलब्ध है। इसके अलावा गैलेक्सी S23 में रिसाइकिल एल्युमीनियम, ग्लास, प्लास्टिक और ओशन बाउंड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। यह पृथ्वी पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किया गया फोन है।

S पेन के साथ आता है डिवाइस

जब आप गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का उपयोग करेंगे तो आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें S पेन मिलता है। ये S पेन लिखने, स्केच, डूडल, फोटो और वीडियो एडिट करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें -स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, Galaxy Unpacked 2023 में सैमसंग ने लॉन्च किए कई खास डिवाइस, हुए ये बड़े बदलाव