Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ हुए लॉन्च, टॉपक्लास फीचर्स जीत लेंगे दिल

Samsung Galaxy S24 Series इसमें यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज के तहत लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ कई ऐसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। जो विगत सीरीज से काफी अपग्रेड हैं। इन सभी फोन्स को एआई तकनीक बेहतर बनाती है। यहां इन्हीं के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Thu, 18 Jan 2024 12:25 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ हुए लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने अपनी Galaxy S24 सीरीज को AI फीचर्स के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज के तहत लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ के फीचर्स और कीमत के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy S24 के स्पेक्स

डिस्प्ले- 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले प्रदान की गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें भी One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। 

कैमरा- बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है।

बैटरी- इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी- फोन में वाई-फाई 6e,ब्लूटूथ v 5.3 दिया गया है।

रैम और स्टोरेज- ये फोन 8GB+512GB, 8GB+256GB, 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है।

Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- 6.7-inch FHD+ QHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करती है।

बैटरी- प्लस मॉडल में 4900 एमएएच की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है।

कैमरा- इसमें 12MP+50MP+10MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

सेल्फी कैमरा- सेल्फी के शौकीनों के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- इस फोन में One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

रैम और स्टोरेज- सीरीज का प्लस मॉडल 12GB+512GB, 12GB+256GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra की हुई एंट्री, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल