Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च, इसमें 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी; चेक करें प्राइस

Samsung Galaxy S24 फैन एडिशन लॉन्च हो गया है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन और 5 कलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे अमेरिकी बाजार में ही लाया गया है। आने वाले दिनों में इसे दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें कई अपग्रेड और AI फीचर्स दिए गए हैं। फोन में पावर के लिए 4700 mAh की बैटरी है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 27 Sep 2024 11:15 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 फैन एडिशन लॉन्च हो गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S24 का फैन एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे Galaxy S23 FE के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। गैलेक्सी FE लाइनअप में प्रोविजुअल इंजन पेश किया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करता है। इसमें एआई खूबियां भी दी गई हैं। 

गैलेक्सी S24 FE प्राइस और अवेलेबिलिटी

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE फिलहाल सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन सैमसंग जल्द ही इस डिवाइस को दूसरे बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है। इसमें 8GB रैम और तीन स्टोरेज विकल्प हैं। 128GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 54,300 रुपये) और 256GB की कीमत $709 (लगभग 59,300 रुपये) है।

गैलेक्सी S24 FE के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और फोन 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। लेटेस्ट फोन 5 कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और येलो में आया है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

रैम/स्टोरेज: यह 8GB रैम और देशों के अनुसार 256GB/512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस गैलेक्सी S24 FE में Exynos 2400e SoC है।

बैटरी: डिवाइस को पावर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो शूटर है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 10MP का स्नैपर है। इसमें बेहतर नाइट फोटोग्राफी और HDR में ऑप्टिमाइज्ड कलर के लिए ProVisual इंजन है।

ओएस: डिवाइस एंड्रॉइड 14 बेस्ड वनयूआई पर चलता है। इसे सात साल तक प्रमुख ओएस रिलीज और सात साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: Apple iPhone 15 को 15,650 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है डील