Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 Ultra की हुई एंट्री, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S24 Ultra Samsung ने Unpacked 2024 इवेंट के दौरान अपनी चर्चित Galaxy S24 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। इसके अल्ट्रा मॉडल में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज के तहत कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं। इस बार इन सभी फोन्स में एआई फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghPublished: Wed, 17 Jan 2024 11:49 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 12:03 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 Ultra हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने Galaxy AI Unpacked 2024 इवेंट के दौरान बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस 24 सीरीज को फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल पेश किए हैं।

इस बार इन सभी फोन्स में एआई फीचर्स दिए गए हैं। जो इन्हें अन्य फोन से बेहतर बनाते हैं। हम यहां सीरीज के टॉप वेरिएंट Galaxy S24 Ultra की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

AI-Powered फोन की हुई एंट्री

इस सीरीज के तहत लॉन्च किया गया Galaxy S24 Ultra रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट प्रदान किए गए हैं।

  • 12GB + 1TB स्टोरेज 
  • 12GB + 512GB स्टोरेज
  • 12GB + 256GB स्टोरेज

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1299$ से शुरू होती है। अल्ट्रा मॉडल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ नए टाइटेनियम बिल्ड के साथ पेश किया गया है। गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलता है जो कि एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आता है।

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- इसे स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- इस फोन में One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

बैटरी- इसमें पावर सपोर्ट देने के लिए 5,00 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

  • अल्ट्रावाइड कैमरा- 12MP
  • वाइड कैमरा- 200MP OIS
  • टेलीफोटो- 50MP 5x Optical Zoom
  • टेलीफोटो- 10MP 3X ऑप्टिकल जूम
  • फ्रंट कैमरा- 12MP

कनेक्टिविटी- फोन में वाई-फाई 7,ब्लूटूथ v 5.3 दिया गया है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.