Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Watch 7 Series हुई लॉन्च, प्राइस और फीचर्स से लेकर बुकिंग तक की जानें डिटेल्स

Samsung ने Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra लॉन्च की हैं। Galaxy Watch 7 को आप 29999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy Watch Ultra की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। Galaxy Watch 7 को 3nm प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर फास्ट होने के साथ काफी एफिशियंट भी है। इसमें सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS सिस्टम दिया गया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 10 Jul 2024 07:55 PM (IST)
Hero Image
Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra लॉन्च हो गई हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को Galaxy Unpacked 2024 में लॉन्च किया है। इन नए डिवाइस को Galaxy AI शामिल करते हुए पहले से एडवांस बनाया गया है। गैलेक्सी वॉच 7 से यूजर 100 से ज्यादा वर्कआउट की ट्रैकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही ये बॉडी कंपोजिशन फीचर फिटनेस और हेल्थ का पूरा स्नैपशॉट प्रदान करती है। आइए, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की डिटेल जान लेते हैं।

कीमत और बुकिंग डिटेल 

Galaxy Watch 7 को आप 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, Galaxy Watch Ultra की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 10 जुलाई से ही चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring Launch: सैमसंग ने लॉन्च की टाइटेनियम से बनी स्मार्टरिंग, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

परफॉरमेंस और कस्टमाइजेशन 

Galaxy Watch 7 को 3nm प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर फास्ट होने के साथ काफी एफिशियंट भी है। इसमें सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसे Intelligent Suggested Replies, Double Pinch Gestures और Samsung Wallet enhance जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कस्टमर इस स्मार्टवॉच को कई बैंड और फेस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। Intelligent Suggested Replies, Double Pinch Gestures और Samsung Wallet enhance जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वेरिएंट डिटेल 

Galaxy Watch 7 और  को 40 मिमी (ग्रीन और क्रीम) व 44 मिमी (ग्रीन और सिल्वर) कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके अल्ट्रा मॉडल में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कुशन डिजाइन, टाइटेनियम ग्रेड 4 फ्रेम और 10ATM वाटर रेसिस्टेंट शामिल है। 

स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन 

ये मल्टी-कोर्स वर्कआउट और साइकलिंग पावर मेजरमेंट के साथ एक्सट्रीम फिटनेस ट्रैकिंग को सपोर्ट करती है। अल्ट्रा मॉडल में इमरजेंसी सायरन, रीडेबिलिटी के लिए नाइट मोड और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। ये पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी वॉच 7 के साथ टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट और टाइटेनियम सिल्वर में 47 मिमी आकार में उपलब्ध है। ये वियर ओएस 5 बेस्ड पहली एंड्रॉइड स्मार्टवॉच हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 6 Launch: दो स्टोरेज ऑप्शन और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नेक्स्ट जेन फ्लिप फोन, कमाल के हैं फीचर्स