Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy Z Fold 5 Price and Specifications सैमसंग ने सियोल में आयोजित Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में लेटेस्ट Samsung Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Galaxy Z Fold 5 के साथ कंपनी ने Galaxy Z Flip 5 Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 सीरीज को भी लॉन्च किया है।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 05:02 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy Z Fold 5 Launches in India with Snapdragon 8 Gen 2 processor check Full Specifications and price.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने आखिरकार अपनी 5वीं पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने पिछले साल फोल्डेबल फोन के लिए अगस्त में Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित किया था। इस साल कंपनी ने जुलाई में ही नेक्स्ट जेन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम आपको Galaxy Z Flod 5 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Flod 5 की खूबियां

डिस्प्ले: Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में 7.6-इंच QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज्योलूशन 2,176 x 1,812 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 21.6:18 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

इस फोल्डेबल फोन के आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2-इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज्योलूशन 2,316 x 904 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 23.1:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

प्रोसेसर: Samsung के इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें Adreno GPU दिया है।

रैम और स्टोरेज: सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन 12GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: सैमसंग का यह फोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस OneUI 5.1 पर रन करता है।

कैमरा: Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP वाइड एंगल कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर के साथ डूअल पिक्सल Pixel AF, और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दिया है।

फ्रंट कैमरा: सैमसंग के लेटेस्ट फोल्ड स्मार्टफोन के कवर स्क्रीन पर 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही मेन फोल्डिंग स्क्रीन में कंपनी ने 4MP का अंडर-डिस्प्ले सेंसर लगाया है।

बैटरी: Samsung Galaxy Z Fold 5 में कंपनी ने 4,400mAh की बैटरी दी है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी: सैमसंग के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

अन्य खूबियां: सैमसंग का यह फोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन के साइज की बात करें तो यह 129.9x 154.9 x 6.1mm (अनफोल्ड) और 67.1 x 154.9 x 13.4mm (फोल्ड) है। फोन का वजन 254 ग्राम है।

Galaxy Z Fold 5 की कीमत

Samsung के प्रीमियम Galaxy Z Fold 5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 डॉलर (करीब 1,47,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 512GB स्टोरे के साथ 1,919 डॉलर (करीब 1,57,000 रुपये) और 1TB वेरिएंट को 2,159 डॉलर (करीब 1,77,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

Samsung ने फिलहाल Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की इंडिया प्राइसिंग का एलान नहीं किया है।