Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy A05s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, 4GB रैम के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा, सिंगल चार्ज में चलेगी दो दिन

Samsung Galaxy A05s Launched in New Storage Option सैमसंग ने भारत में Galaxy A05s स्मार्टफोन का 4GB+128GB वैरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है और इसमें कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A05s 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये है। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग ने भारत में Galaxy A05s स्मार्टफोन का 4GB+128GB वैरिएंट लॉन्च किया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले महीने भारत में किफायती Galaxy A05s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन निर्माता ने अब स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। सैमसंग ने भारत में Galaxy A05s स्मार्टफोन का 4GB+128GB वैरिएंट लॉन्च किया है।

इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है और इसमें कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं लॉन्च हुए नए फोन कौन से दमदार फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत क्या है।

Samsung Galaxy A05s नए वेरिएंट की कीमत

Samsung Galaxy A05s 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ग्राहक स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: iQOO 12 series की आज होने जा रही लॉन्चिंग, Qualcomm के सबसे पावरफुल चिपसेट से लैस होंगे डिवाइस

ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+, बैंकों और NBFC के साथ 1150 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले ईएमआई ऑप्शन के साथ फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं।

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन की खूबियां

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोन 6GB तक रैम और 128GB की शानदार इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी A05s फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।

ये भी पढ़ें: Jio जल्द लॉन्च करेगा सस्ते और अफोर्डेबल 4G फीचर फोन, itel, Lava और Nokia के साथ मिलकर कर रहा काम

Samsung Galaxy A05s के फीचर्स

कैमरे की बात करें तो, डुअल सिम स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकता है।