Samsung Galaxy A05s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, 4GB रैम के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा, सिंगल चार्ज में चलेगी दो दिन
Samsung Galaxy A05s Launched in New Storage Option सैमसंग ने भारत में Galaxy A05s स्मार्टफोन का 4GB+128GB वैरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है और इसमें कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A05s 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये है। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 03:15 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले महीने भारत में किफायती Galaxy A05s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन निर्माता ने अब स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। सैमसंग ने भारत में Galaxy A05s स्मार्टफोन का 4GB+128GB वैरिएंट लॉन्च किया है।
इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है और इसमें कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं लॉन्च हुए नए फोन कौन से दमदार फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत क्या है।
Samsung Galaxy A05s नए वेरिएंट की कीमत
Samsung Galaxy A05s 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ग्राहक स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।ये भी पढ़ें: iQOO 12 series की आज होने जा रही लॉन्चिंग, Qualcomm के सबसे पावरफुल चिपसेट से लैस होंगे डिवाइस
ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+, बैंकों और NBFC के साथ 1150 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले ईएमआई ऑप्शन के साथ फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं।