Samsung Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने लॉन्च की अपनी Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज, मिलते हैं कई खास फीचर्स
Samsung ने अपने अनपैक्ड इवेंट 2023 में नई लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में को Galaxy Book 3 नाम दिया गया है। इस सीरीज में Book3 Pro 14 Galaxy Book3 Pro 16 Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 02 Feb 2023 03:14 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में नोटबुक पीसी की अपनी लेटेस्ट रेंज का अनावरण किया है। गैलेक्सी बुक 3 सीरीज़ में कुल 3 डिवाइस - गैलेक्सी बुक3 प्रो, गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा शामिल हैं। गैलेक्सी बुक3 प्रो एक पोर्टेबल फॉर्म फैक्टर वाला पतला और हल्का लैपटॉप है, दूसरी ओर गैलेक्सी बुक3 प्रो कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में 360 डिग्री का हिंज डिजाइन पेश करता है और गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा कंपनी का सबसे शक्तिशाली लैपटॉप है।
मिलता है 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर
पूरी गैलेक्सी बुक3 लाइनअप इंटेल के लेटेस्ट 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा डेडिकेटेड एनवीडिया जीफोर्स RTX 40 सीरीज ग्राफिक्स के साथ आता है। नए गैलेक्सी बुक3 सीरीज के लैपटॉप की एक और बड़ी खासियत इंटीग्रेटेड मल्टी-डिवाइस एक्सपीरियंस है।
मिलता है मल्टी-डिवाइस अनुभव
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ईकोसिस्टम को गैलेक्सी बुक3 लैपटॉप में एकीकृत किया है। यह सैमसंग के अपने ऐप्स और सैमसंग गैलरी, सैमसंग स्मार्ट स्विच जैसी अन्य सेवाओं के साथ बिल्ट-इन आता है। इसके अलावा इसमें मल्टी कंट्रोल और सेकेंड स्क्रीन फीचर भी शामिल हैं, जो यूजर्स को अन्य गैलेक्सी उपकरणों को सीधे लैपटॉप से नियंत्रित करने की अनुमति देते हैं।
यह भी पढ़ें- Budget 2023: शिक्षा के क्षेत्र में नए सौगात के साथ आएगा AI, वित्तमंत्री ने बजट में की घोषणा
इसके अलावा यूजर्स इनमें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कॉपी और पेस्ट जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें एक सेकेंड स्क्रीन फीचर भी है, जिससे यूजर्स अपने गैलेक्सी टैब को सेकेंडरी स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।