Move to Jagran APP

Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने लॉन्च की अपनी नई Samsung galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज

Samsung ने अपने सैमसंग गैलेक्सी इवेंट में अपने नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung galaxy S23 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Samsung galaxy S23 Samsung Galaxy S23+ Samsung galaxy S23 ultra शामिल है आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 02 Feb 2023 06:02 AM (IST)
Hero Image
Samsung galaxy S23 series launched in Samsung galaxy unpacked event 2023
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 में, सैमसंग ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन - गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ में पर्सनलाइज्ड कैमरा लेंस के साथ अपडेटेड रियर कैमरा डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इन हेडसेट एंड्रॉयड इकोसिस्टम के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली चिपसेट - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की बात करें तो यह गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का सक्सेसर है, जिसमे सबसे पहले 200MP कैमरा स्मार्टफोन होने की बात कही जा रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+के स्पेसिफिकेशंस

ये दोनों गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन बहुत हद तक एक समान ही हैं। गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+में क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ पेश किया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई हैं।

यह भी पढ़ें - Budget 2023: शिक्षा के क्षेत्र में नए सौगात के साथ आएगा AI, वित्तमंत्री ने बजट में की घोषणा

सैमसंग गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+के अन्य फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो इन दोनों में क्रमश: 6.1-इंच और 6.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, दोनों हैंडसेट का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 50MP प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर है। सैमसंग का दावा है कि उन्होंने नॉइस कम करने वाली तकनीक, एस्ट्रो हाइपरलैप्स और अन्य सुविधाओं को जोड़कर लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो क्षमताओं में सुधार किया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 12MP सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी S23 में 3900mAh की बैटरी मिलती है, जबकि गैलेक्सी S23+ 4700mAh बैटरी के साथ आता है।गैलेक्सी S23 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि गैलेक्सी S23+ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, दोनों डिवाइस वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर को सपोर्ट करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की सबसे बड़ी खासियत इसका नया 200MP ISOCELL HP2 सेंसर है, जिसकी घोषणा पिछले महीने की गई थी। यह 1/1.3-इंच ऑप्टिकल फॉर्मेट में 200 मिलियन 0.6-माइक्रोमीटर पिक्सेल के साथ आता है। नया 200MP ISOCELL HP2 सेंसर एंडवास पिक्सेल-बिनिंग तकनीक - टेट्रा पिक्सेल का इस्तेमाल करता है, जो इसे अलग-अलग प्रकाश स्थितियों में विवरण और क्लियर पिक्चर देता है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8-इंच एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जो एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसका डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा सुरक्षित है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जिसमें 12GB तक LDDDR5 रैम और 1TB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है और यह 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवेशेयर के साथ 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - Budget 2023: अब डिजिटल लाइब्रेरी से पढ़ाई करेंगे भारत के बच्चे, वित्तमंत्री ने दी नई सौगात