Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung ने लांच की नई Ecobubble टेक्नोलॉजी वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, जानिये सभी फीचर्स और कीमत

Samsung ने अपनी फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की नई Ecobubble रेंज लांच की है। कंपनी ने नई रेंज में 9 और 10 किलो के मॉडल पेश किये है। जानें टॉप लोड मशीन के सभी फीचर्स और कीमत।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 05:49 PM (IST)
Hero Image
Samsung Ecobubble washing machine photo credit- Samsung India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपनी फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की नई Ecobubble रेंज लांच की है। कंपनी के अनुसार इस नई रेंज का निर्माण कपड़ों की 20 प्रतिशत बेहतर देखभाल करने और हर धुलाई में बिजली बचाने के मकसद से किया गया है। वाशिंग मशीन की नई रेंज में अनूठी स्पैसमैक्स टेक्नोलॉजी भी है, जो बाहर से आकार बढ़ाए बगैर मशीन के अंदर ज्यादा जगह बना देती है। सैमसंग ने नई रेंज के 9 और 10 किलो के मॉडल पेश किये हैं। नई रेंज ब्लैक कैवियर, रोज ब्राउन, डार्क ग्रे, लैवेंडर ग्रे तथा लाइट ग्रे जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होंगी।

Ecobubble टेक्नोलॉजी क्या है ?

ईकोबबल सैमसंग की बबलस्टॉर्म और डुअलस्टॉर्म टेक्नोलॉजी का एक सटीक मेल है, जिससे बेहतर धुलाई मिलती है। बबलस्टॉर्म डिटरजेंट को हवा और पानी के साथ मिलाकर अधिक झाग बनाती है, जिससे डिटरजेंट 2.5 गुना अधिक तेजी से कपड़े में पहुंचता है और डुअलस्टॉर्म पल्सेटर कारगर सफाई के लिए ड्रम के भीतर पानी का तेज बहाव पैदा करता है।

कंपनी के अनुसार इन-बिल्ट हीटर के साथ हाइजीन स्टीम वाली वाशिंग मशीन की नई रेंज कपड़ों को 60 डिग्री सेल्सियस पर धो सकती है ताकि कपड़ों से 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया खत्म हो जाएं। यह वक्त लेने वाले प्री-ट्रीटमेंट की जरूरत के बगैर जिद्दी और तेल के दाग अच्छी तरह से दूर कर देती है। कंपनी ने कपड़ों की धुलाई के समय में कटौती करने के लिए नई सुपरस्पीड तकनीक बनाई है जिससे कपड़ों के हर ढेर को करीब 29 मिनट में धोया जा सकता है। इससे धुलाई के समय में 40 प्रतिशत तक कमी आ सकती है।

नई रेंज को वाई-फाई के जरिये सैमगंग स्मार्टथिंग्स एप से जोड़ने के बाद मशीन पर नज़र कहीं से और कभी भी कर सकते हैं। कंपनी ने वॉश साइकल चुनने के लिए इसमें लॉन्ड्री रेसिपी, धुलाई का समय तय करने के लिए लॉन्ड्री प्लानर और बिजली की खपत पर नजर रखने और दिक्कतें दूर करने के लिए होमकेयर विजार्ड का फीचर दिया है। स्मार्टथिंग्स एप के जरिये आपको और भी वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं, जिनमें खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया 'साड़ी' साइकल भी है। इसके अलावा इनमें डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिससे 40 प्रतिशत तक बिजली बच सकती है और धुलाई के दौरान आवाज भी काफी हद तक कम हो जाती है।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन की Ecobubble रेंज पर 12 साल की वारंटी मिलती है। इसकी कीमत 19,000 रुपये से शुरू होकर 35,000 रुपये के बीच है। यह बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, रिटेल स्टोर्स और एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर वॉशिंग मशीन की यज रेंज उपलब्ध रहेगी।

वॉरंटी और ऑफर्स

सैमसंग की वॉशिंग मशीन की नई रेंज खरीदने वाले उपभोक्ताओं को डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 12 साल की और वॉशिंग मशीन पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी।