Samsung ने लॉन्च की अपनी नई TV सीरीज, लाखों की कीमत के साथ फीचर्स जबरदस्त
Samsung ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी की सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको दो टीवी मिलती है जो कई आकारों में आती है। कीमत की बात करे तो नियो QLED 8K और 4K की कीमत लाखों में है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 04 May 2023 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने गुरुवार यानी आज भारत में नियो QLED 8K और 4K टीवी की सीरीज लॉन्च की। ये स्मार्ट टेलीविजन सेट डिस्प्ले आकार में 50 से 98 इंच तक होते हैं, जो एक बेहतर गेमिंग अनुभव देने और व्यूइंग अनुभव देने का दावा करते हैं। इन टीवी में पतले बेजेल्स हैं और इन्फिनिटी स्क्रीन और इन्फिनिटी वन जैसे डिजाइन एलीमेंट भी मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि ये इमर्सिव व्यूइंग में भी सुधार करते हैं। आइये इन टीवी के बारे में और अधिक जानते हैं।
सैमसंग 2023 नियो सीरीज की कीमत
काले रंग में उपलब्ध, नियो QLED 8K टीवी चार आकारों - 98-इंच, 85-इंच, 75-इंच और 65-इंच में पेश किए जाते हैं और इसकी कीमत 3,14,990 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं। दूसरी ओर नियो QLED 4K मॉडल पांच डिस्प्ले साइज - 85-इंच, 75-इंच, 65-इंच, 55-इंच और 50-इंच में पेश किए गए हैं। ये भी केवल काले रंग में पेश किए जाते हैं और इनकी कीमत 1,41,990 रुपये से शुरू होती है।
आप इस टेलीविजन सेट को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर सहित सभी सैमसंग रिटेल स्टोर, अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।