Samsung ने 1.90 लाख रुपये W2019 Flip Phone किया लॉन्च, जानें फीचर्स और उपलब्धता
W2019 में बेहतर हार्डवेयर, बेहतर सॉफ्टवेयर, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 12 Nov 2018 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने अपना Flip Phone W2019 पेश कर दिया है। इस फोन की कीमत 18999 चीनी युआन यानी करीब 1.90 लाख रुपये से शुरू है। यह फोन पिछले वर्ष दिसंबर में लॉन्च हुए W2018 Flip Phone का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन को चीन के अलावा अन्य मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि W2019 में बेहतर हार्डवेयर, बेहतर सॉफ्टवेयर, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung W2019 Flip Phone: कीमत और उपलब्धताइस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 18999 चीनी युआन यानी करीब 1.90 लाख रुपये है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसकी सेल कब से शुरू होगी इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है। इसे दो कलर वेरिएंट रोज गोल्ड और प्लैटीनम में पेश किया गया है।
Samsung W2019 Flip Phone: फीचर्सइसमें 4.2 इंच का S-AMOLED FHD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें डायरेक्शनल समेत न्यूमेरिक कीपैड भी दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके दोनों ही सेंसर्स 12 मेगापिक्सल के हैं। इसके प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.5 से f/2.4 और सेकेंडरी सेंसर का अपर्चर f/2.4 है। इसके रियर कैमरा में OIS, 2x ऑप्टिकल जूम, 60 fps पर 4K वीडियो शूटिंग और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 85 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 280 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, एनएफसी और 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद नहीं है।यह भी पढ़ें:
RealMe के बाद Xiaomi ने भी बढ़ाई अपने बजट स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्टस की कीमतेंHonor फेस्टिव ऑफर का आखिरी दिन, इन स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध
मात्र 799 रुपये में खरीदें 8000 रुपये की कीमत वाला RealMe C1, जानें कैसे उठाएं लाभ