Move to Jagran APP

Skagen की Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Skagen की शानदार Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इसके अलावा वॉच में पावरफुल बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 21 Jul 2021 09:27 AM (IST)
Hero Image
Skagen Jorn Hybrid HR की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Skagen ने अपनी बेहद शानदार स्मार्टवॉच Jorn Hybrid HR को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच 42mm और 38mm केस साइज में उपलब्ध है। इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल तक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में दो सप्ताह का बैकअप देती है। खास बात यह है कि इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच के फीचर

Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में फंक्शन बटन दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक कंट्रोल तक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट मिलेगा।

हार्ट-रेट मॉनिटर करने में है सक्षम

यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटर करने में सक्षम है। यूजर्स इस वॉच के जरिए अपने स्टेप्स, स्लीप और फिटनेस गोल को ट्रैक कर सकते हैं।

मिलेगी पावरफुल बैटरी

Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में दो सप्ताह यानी 14 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें साइकलिंग, हाइकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।

Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच की कीमत

Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच की कीमत 14,495 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच को कुछ चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच से मिलेगी टक्कर

बता दें कि Jorn Hybrid HR स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में TicWatch GTH स्मार्टवॉच से कड़ी टक्कर मिलेगी। TicWatch GTH स्मार्टवॉच की बात करें तो इसकी कीमत 8,599 रुपये है। TicWatch GTH स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का टच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x320 पिक्सल है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1 मिलेगा। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।