Move to Jagran APP

Sony Xperia 10 और Xperia 10 Plus हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इन दोनों स्मार्टफोन को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2019 में लॉन्च किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 01 Mar 2019 09:10 AM (IST)
Sony Xperia 10 और Xperia 10 Plus हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony ने अपने Xperia सीरीज के दो स्मार्टफोन Xperia 10 और Xperia 10 Plus लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2019 में लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 21:9 आसपेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में

Sony Xperia 10 और Xperia 10 Plus की कीमत और उपलब्धता

Sony Xperia 10 को 349.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 24,800 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, नेवी ब्लू, पिंक और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किए गए हैं। वहीं, Sony Xperia 10 Plus को 429.99 अमेरिकी डॉलर (लगभर 30,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, नेवी ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इन दोनों डिवाइस को अमेरिका में फिलहाल लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलाहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Sony Xperia 10 और Xperia 10 Plus की डिजाइन

डिजाइन के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे हैं। Sony Xperia 10 Plus का डिस्पले Sony Xperia 10 के मुकाबले बड़ा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में नॉच डिस्प्ले नहीं दिया गया है साथ ही बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को साइड में अलाइंड किया गया है।

Sony Xperia 10 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia 10 Plus के फीचर्स की बात करें तो फोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 636 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के रियर कैमरे से आप 4K क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। फोन 5X डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Sony Xperia 10 के स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia 10 के फीचर्स की बात करें तो फोन 6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 630 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की मेमोरी को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के रियर कैमरे से आप 4K क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। फोन 5X डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 2,870 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता

Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा वाला पावरफुल डिवाइस

Honor Watch Magic स्मार्टवॉच Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, कीमत 13,999