Move to Jagran APP

प्रोफेशनल कैमरा फोन Sony Xperia Pro-I लॉन्च, Google Pixel 6 Pro और Mi 11 Ultra से होगी टक्कर जानिए कीमत और फीचर्स

Sony Xperia Pro-I launch Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन में 2.4µm पिक्सल दिया गया है। जिससे लो-लाइट में शानदार फोटो को क्लिक किया जा सकेगा। Sony Xperia Pro-I की टक्कर Google Pixel 6 Pro और Mi 11 Ultra से होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 26 Oct 2021 12:02 PM (IST)
Hero Image
यह Sony Xperia Pro-I की ऑफिशियल फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony Xperia Pro-I launch: Sony Xperia Pro-I को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक प्रोफेशनल कैमरा फोन होगा। इसमें 1 इंच का कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसे RX100 VII कंपनी लिया गया है। इससे बड़ा कैमरा सेंसर किया अन्य स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलेगा। Google Pixel 6 Pro में 1.2µm का पिक्सल दिया गया है। जबकि Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन में 2.4µm पिक्सल दिया गया है। जिससे लो-लाइट में शानदार फोटो को क्लिक किया जा सकेगा। यह 12-bit RAV फाइल्स और 120 फ्रेम पर सेकेंड पर 4K वीडियो शूट कर सकेगा। यह आई डिटेक्शन आटो फोकस के साथ आएगा। Sony Xperia Pro-I की टक्कर Google Pixel 6 Pro और Mi 11 Ultra से होगी। 

कीमत

Sony Xperia Pro-I सिंगल ऑप्शन 12GB रैम और 512GB में आता है। इसकी कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,35,180 रुपये) है। फोन का प्री-ऑर्डर 28th अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जबकि बिक्री दिसंबर में शुरू होगी। Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Sony Xperia Pro-I में 6.5 इंच की 4K OLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ऑस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन 16mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50mm टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा। फोन के रियर पैनल पर (12MP+12MP+12MP) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Sony Xperia Pro-I में 4,500mAh बैटरी दी गई है। इसमें फुल चार्जिंग में सिंगल डे बैटरी लाइफ मिलती है। फोन 30W पावर एडाप्टर के साथ आता है। फोन में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिये गये हैं. Sony Xperia Pro-I में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।