Move to Jagran APP

Tata Sky Binge Fire TV Stick लॉन्च, Rs 249 में बिना सेट-टॉप बॉक्स के देखें चैनल्स

Tata Sky Binge Fire Stick TV के जरिए आप टीवी चैनल्स के अलावा कई ऑनलाइन वीडियो कंटेंट्स भी एक्सेस कर सकेंगे।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 09:43 AM (IST)
Tata Sky Binge Fire TV Stick लॉन्च, Rs 249 में बिना सेट-टॉप बॉक्स के देखें चैनल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Tata Sky ने कंटेंट पर आधारित फायर स्टिक टीवी लॉन्च कर दिया है। आप Amazon Fire TV Stick के जरिए Tata Sky Binge सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे। इससे पहले Airtel भी Amazon Fire TV Stick टीवी सर्विस के जरिए प्रीमियम कंटेंट प्रदान करता है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए Amazon Fire TV Stick का TATA Sky एडिशन खरीदना होगा और हर महिने Rs 249 का भुगतान करना होगा।

इस सर्विस के जरिए आपको कई तरह के ऐप बेस्ड प्रीमियम कंटेट का भी एक्सेस मिलेगा। इन प्रीमियम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में Hotstar, Eros Now, Sun NXT, Hungama आदि के सभी वीडियो कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। Tata Sky Binge Fire Stick TV की सेवा को एक्सेस करने के लिए आपको अपने LED या LED स्मार्ट टीवी के HDMI पोर्ट में इसे लगाना होगा। Tata Sky Binge ऐप को Amazon Fire TV Stick के साथ इंटिग्रेट किया है जिसकी वजह से आपको Tata Sky के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी।

OnePlus 7 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Tata Sky ने इस सेवा के जरिए VOD लाइब्रेरी दिया है जिसमें 5,000 टाइल्स दिए गए हैं। इस फायर स्टीक टीवी के जरिए आप 1,00,000 घंटे के कंटेंट दिए गए हैं। इसमें आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड के साथ ही रिजनल कंटेंट भी एक्सेस किया जा सकेगा। इसके साथ ही आप इसमें लोकप्रिय टीवी सीरीज और किड्स शोज भी एक्सेस कर सकेंगे। इस Amazon Fire TV Stick में Tata Sky Binge ऐप दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स कंटेंट एक्सेस कर सकेंगे।

Tata Sky Binge लॉन्च ऑफर

इस फायर टीवी स्टीक के साथ यूजर्स को लॉन्च ऑफर भी दिया गया है, जिसके तहत कस्टमर्स को 3 महीने का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इस टीवी स्टीक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Fire TV Stick को अपने टीवी में लगाना होगा। इसके बाद आपको Tata Binge ऐप को एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपकी टीवी स्क्रीन पर Amazon Fire TV Stick कन्फिगर करने का ऑप्शन मिलेगा।

हालांकि, इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। अगर, आपके घर में वाई-फाई कनेक्शन है तो आप इस सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे। आपके पास Amazon अकाउंट होना भी जरूरी है। Amazon अकाउंट में लॉग-इन करते ही आप Tata Sky Binge ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। ऐप में आपको Tata Sky की आईडी, OTP और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आप इस सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे।

Amazon Fire Stick TV को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:

OnePlus 7 Pro Rs 48,999 की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

OnePlus 7 वाटरड्रॉप नॉच और 48MP कैमरे के साथ Rs 37,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च

OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप