Move to Jagran APP

Tecno CAMON 20 Series: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ टेक्‍नो के नए फोन लॉन्‍च, जानें कीमत

Tecno CAMON 20 Series Launched टेक्‍नो ने इंडिया में अपना नया Tecno CAMON 20 Series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Tecno ने सीरीज में 3 नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Tecno Camon 20 Pro 5G जून के दूसरे हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। (फोटो-Tecno)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 28 May 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
Tecno Mobile has introduced its latest Camon 20 series in India Know Price Features
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Mobile ने भारत में अपनी लेटेस्ट Camon 20 सीरीज पेश कर दी है। कैमॉन 20 सीरीज के तीन मॉडल हैं, जिनमें कैमन 20, कैमन 20 प्रो 5जी और कैमन 20 प्रीमियर 5जी शामिल हैं। Tecno Camon 20 सीरीज़ में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है।

यह 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। सीरीज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल और पानी से बचाने के लिए IP53 रेटिंग के साथ आती है। आइए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर डिटेल से नजर डालते हैं।

Tecno Camon 20 series की कीमत

Tecno Camon 20 की भारत में कीमत 14,999 रुपये है और इसे सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। स्मार्टफोन प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 29 मई से Amazon.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Tecno Camon 20 Pro 5G दो वेरिएंट- 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

इनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है और यह सेरेनिटी ब्लू और डार्क कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। Tecno Camon 20 Pro 5G जून के दूसरे हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Tecno जून 2023 के तीसरे सप्ताह तक अपने Camon 5G Premier की कीमत की घोषणा करेगा और स्मार्टफोन Serenity Blue और Dark Welkin कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Tecno Camon 20 series की स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon 20 के फीचर्स

Tecno Camon 20 में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में एआई सेंसर और क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है।

Tecno Camon 20 में f/2.45 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

Tecno Camon 20 Pro 5G के फीचर्स

Tecno Camon 20 Pro 5G 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 13-आधारित HIOS 13 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो Tecno Camon 20 Pro 5G में OIS के साथ 64MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और रिंग LED फ्लैश के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर है।

इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है। Tecno Camon 20 Pro 5G 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स

Tecno Camon 20 Premier 5G 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक 8050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ है। स्मार्टफोन में 108MP अल्ट्रा डेफिनिशन कैमरा, 50MP मेन कैमरा और रिंग फ्लैश के साथ 2MP बोके कैमरा है। Tecno Camon 20 Premier 5G 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।