Move to Jagran APP

Tecno ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी से है लैस

टेक्नो ने अपने ग्राहकों के लिए Camon 30 फैमिली में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। Camon 30 फैमिली में Tecno Camon 30S Pro को लॉन्च किया गया है। टेक्नो के इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Interstellar Grey / Pearl Gold / Shim Silver Green में पेश किया है। फोन 5000mAh बैटरी और 45W Super Charge के साथ आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jul 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
50MP फ्रंट कैमरे के साथ Tecno Camon 30S Pro ने मारी धमाकेदार एंट्री
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने अपने ग्राहकों के लिए CAMON 30S Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है। फोन को तीन खूबसूरत कलर Interstellar Grey / Pearl Gold / Shim Silver Green में लाया गया है। टेक्नो का यह फोन 50MP फ्रंट कैमरा और 50MP बैक कैमरा जैसे स्पेक्स के साथ लाया गया है। टेक्नो का यह फोन Camon 30 फैमिली का लेटेस्ट वायरलेस चार्जिंग डिवाइस है। आइए जल्दी से टेक्नो के इस न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स चेक कर लेते हैं-

Tecno Camon 30S Pro के स्पेक्स

 प्रोसेसर

Tecno Camon 30S Pro को कंपनी ने Helio G100 Octa-Core प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

 डिस्प्ले

नया टेक्नो फोन 6.78 इंच FHD+एमोलेड 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080*2436 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ लाया गया है।

 रैम और स्टोरेज

नया टेक्नो फोन 256GB ROM के साथ लाया गया है। फोन 8GB+8GB रैम के साथ आता है।

 कैमरा

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP रियर और OIS+2MP डेप्थ+ लाइट सेंसर के साथ लाया गया है। फोन डुअल फ्लैश, 50MP फ्रंट कैमरा और फ्रंट डुअल फ्लैश के साथ आता है।

बैटरी

Tecno Camon 30S Pro को 5000mAh बैटरी और 45W Super Charge  के साथ लाया गया है।

बता दें, Camon 30 फैमिली लेटेस्ट फोन 2G,3G और 4G नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा, इस फोन को Android 14 ओएस के साथ लाया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि न्यूली लॉन्च फोन को डुअल स्पीकर के साथ लाया गया है।

मालूम हो कि टेक्नो ने इस महीने जुलाई में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G को लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ेंः Fastest Charging Phones: मिनटों में 100% चार्ज हो जाते हैं ये स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और पावरफुल चिपसेट से हैं लैस

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस तगड़े फोन की पहली सेल हुई शुरू, 13 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी