32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया फोन, मिलेगा iPhone जैसा डिजाइन
Tecno Spark 20 Launched स्पार्क 20 में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है जो तीन अलग-अलग लाइट मोड को सपोर्ट करता है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और ऑडियोफाइल्स के लिए 3.5 मिमी जैक के साथ आता है। स्पार्क 20 चार कलर ऑप्शन -ग्रेविटी ब्लैक साइबर व्हाइट नियॉन गोल्ड और मैजिक स्किन 2.0 में आता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 03:44 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक प्रीमियम डिजाइन वाला नया बजट फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज टेक्नो ने अपना नया बजट फोन Tecno Spark 20 को पेश कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
स्मार्टफोन को टेक्नो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आइए आपको लॉन्च हुए नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Tecno Spark 20 की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो स्पार्क 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल है जो 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो HiOS 13 UI पर बेस्ड है। ओएस डायनामिक पोर्ट फीचर्स के साथ आता है। स्पार्क 20 मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। डिवाइस 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: SIM Card New Rule: आज से बदल रहा है सिम खरीदने-बेचने का नया नियम, ये काम करने होंगे जरूरी
Tecno Spark 20 के फीचर्स
स्पार्क 20 में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है जो तीन अलग-अलग लाइट मोड को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ, डिवाइस में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो एक एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश यूनिट से लैस है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।