Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tecno ने पेश की इयरफोन और इयरबड्स की लंबी रेंज, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Tecno इयरबड्स में स्मार्ट टच सेंसर सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कॉल्स म्यूजिक वॉयस असिसस्टेंस का लुत्फ उठा पाएंगे। इसमें IPX4 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:27 PM (IST)
Hero Image
यह Tecno इयरबड्स की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ब्रांड ने स्मार्टफोन के बाद आज भारत हेडफोन की लंबी रेंज पेश की है। इसमें TWS सेगमेंट के BUDS 1 ईयरबड्स के साथ ही Hot Beats J2 और Prime P1 इयरफोन और micro USB cable M11 शामिल हैं। Tecno BUDS 1 की कीमत 1299 रुपये है। वही Tecno Hot Beats J2 को 349 रुपये पेश किया गया है। जबकि Tecno Prime P1 की कीमत 225 रुपये है। Tecno Micro USB cable M11 को महज 125 रुपये में पेश किया गया है। 

Tecno Earbuds 1 के स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno इयरबड्स 1 में 40mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 4 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। Tecno इयरबड्स का चार्जिंग केस 300mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। Tecno इयरबड्स में स्मार्ट टच सेंसर सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर कॉल्स, म्यूजिक, वॉयस असिसस्टेंस का लुत्फ उठा पाएंगे। इसमें IPX4 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Hot Beats J2 और Prime P1 के स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno ने भारत में Hot Beats J2 और Prime P1 जैसे 2 Earphones लॉन्च किए हैं। Tecno Hot Beats J2 ड्यूल साउंड ड्राइवर से लैस है, जिससे यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलती है। इस इओम्यूजिक प्ले करने, उसे बंद करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने, कॉल अटेंड करने या कॉल को न उठाने की सुविधा मिलती है। इसमें क्वॉड स्पीकर दिया गया है, जो एक तरह से नॉयज रेसिस्टेंट है।