Tecno Pova 4 Launch: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी 90Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन की कीमत 12 हजार से कम है। आइये इस फोन के बारे में जानते है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 02:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को आज यानी 7 दिसंबर, बुधवार को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को कुछ महीने पहले बांग्लादेश और मलेशिया में Tecno Pova 4 Pro के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा मिलता है। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Tecno Pova 4 के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Pova 4 में आपको 6.82 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1640 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक सेंटर्ड पंच-होल नॉच दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो पोवा 4 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है, जो इंटीग्रेटेड. माली G57 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5GB वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें - Google पर सर्च को और आसान बनाएगा Zooming in फीचर, जानें कैसे करेगा काम