Move to Jagran APP

Tecno Pova 4 Launch: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी 90Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन की कीमत 12 हजार से कम है। आइये इस फोन के बारे में जानते है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 02:39 PM (IST)
Hero Image
Tecno launched its new smartphone Tecno Pova 4 in India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को आज यानी 7 दिसंबर, बुधवार को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को कुछ महीने पहले बांग्लादेश और मलेशिया में Tecno Pova 4 Pro के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा मिलता है। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Tecno Pova 4 के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Pova 4 में आपको 6.82 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1640 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक सेंटर्ड पंच-होल नॉच दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो पोवा 4 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है, जो इंटीग्रेटेड. माली G57 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5GB वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - Google पर सर्च को और आसान बनाएगा Zooming in फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Tecno Pova 4 का कैमरा

इस स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आपको 8MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई ।

इसके अलावा इस फोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर,माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, DTS ऑडियो, IPX2 रेटिंग, डुअल-सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS और ग्लोनास और स्टीरियो स्पीकर सेटअप है।

Tecno Pova 4 की कीमत

भारत में Tecno Pova 4 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह 13 दिसंबर से अमेज़न इंडिया और जियो मार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Tecno Pova 4 दो कलर ऑप्शन- यूरेनोलिथ ग्रे,मैग्मा ऑरेंज और क्रायोलाइट ब्लू पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें -Pixel Drop Features: Google ने पिक्सल डिवाइस के लिए रोलआउट किए नए फीचर्स, मिलेंगे फ्री VPN, क्लीयर कॉलिंग फीचर