Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tecno Spark 20C: 50MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iPhone जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, चेक करें स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 20C भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी गई है। जो HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एपल के आईफोन की तरह डायनामिक आइलैंड फीचर भी दिया गया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 20C सस्ती कीमत में लॉन्च हो गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno ने अपने Spark लाइनअप में एक नया फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। कम कीमत वाले इस फोन को Tecno Spark 20C के नाम से पेश किया गया है। टेक्नो का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- लेटेस्ट लॉन्च फोन में 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी गई है। जो HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें एपल के आईफोन की तरह दिखने वाला डायनामिक आइलैंड फीचर भी दिया गया है। जिसे डायनामिक पोर्ट कहते हैं।

ये भी पढ़ें- MWC 2024: Oppo ने पेश किए AI की खूबियों से लैस तगड़े ग्लास, आपकी एक आवाज पर काम करेंगे Air Glass 3 XR

प्रोसेसर- इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP AI सेंसर दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर मिलता है।

बैटरी- 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी- फोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और साइड-माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्राइस और कलर

Tecno Spark 20C को Magic Skin Green (leather), Mystery White, Alpenglow Gold और Gravity Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। टेक्नो के इस फोन के लिए 5 मार्च से अमेजन के माध्यम से सेल शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- MWC 2024: बिना खोले भी इस्तेमाल कर सकेंगे सर्कुलर-शेप्ड कवर स्क्रीन वाला फोन, Nubia Flip 5G हुआ पेश