Move to Jagran APP

Tecno Spark 20C: 16GB तक रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, चेक करें खूबियां

टेक्नो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन Tecno Spark 20C पेश किया है। Tecno Spark 20C एंट्री-लेवल कंज्यूमर्स के लिए लाया गया है। टेक्नो का नया फोन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। जैसा की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है Tecno Spark 20C को डायनैमिक पोर्ट के साथ लाया गया है। यह फीचर आईफोन में मिलने वाले फीचर की तरह ही होगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 10:43 AM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 20C: 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का नया फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन पेश किया है। नए फोन का नाम Tecno Spark 20C है। मालूम हो कि इससे पहले हाल ही में कंपनी ने Tecno Spark Go 2024 को मलेशिया में लॉन्च किया था।

टेक्नो लाया डायनैमिक पोर्ट वाला फोन

नया फोन (Tecno Spark 20C) एंट्री-लेवल कंज्यूमर्स के लिए लाया गया है। टेक्नो का नया फोन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है।

जैसा की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है Tecno Spark 20C को डायनैमिक पोर्ट के साथ लाया गया है। यह फीचर आईफोन में मिलने वाले फीचर की तरह ही होगा। यूजर अपने फोन की स्क्रीन के टॉप पर बैटरी चार्जिंग को लेकर जानकारी ले सकेंगे।

आइए जल्दी से फोन (Tecno Spark 20C) के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लें-

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Tecno Spark 20C को कंपनी ने Octa-Core CPU के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ 90Hz एलसीडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB+4GB रैम और 8GB+8GB रैम के साथ पेश किया है। फोन में 128GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरा- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 50MP+AI-CAM और डुअल फ्लैश के साथ लाया गया है। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- Tecno का नया स्मार्टफोन 5,000 mAh बैटरी और 18W चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

कलर- टेक्नो के नए फोन को ग्राहक Gravity Black , Mystery White , Alpenglow Gold , Magic Skin कलर के साथ खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Google Meet: इधर आपने सवाल पूछने के लिए उठाया हाथ, उधर तुरंत मिल जाएगी खबर

Tecno Spark 20C की कीमत

दरअसल, टेक्नो के इस फोन को दो वेरिएंट में लाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसी के साथ टेक्नो के नए फोन Tecno Spark 20C की पहली सेल से जुड़ी जानकारी सामने आना बाकी है।