Move to Jagran APP

Noise Buds VS103 Pro: 32 घंटे म्यूजिक बैकअप के साथ नॉइज के नए ईयरबड्स लॉन्च, इन दमदार फीचर से हैं लैस

Noise Buds VS103 Pro Launched in India अगर आप कम दाम में प्रीमियम ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Noise ने आज इंडिया में अपना नया Noise Buds VS103 Pro पेश कर दिया है। नॉइज बड्स VS103 प्रो ऑफिशियल वेबसाइट पर 5499 रुपये में लिस्ट है। हालांकि यह सीमित समय के लिए 2099 रुपये की आकर्षक लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है। (फोटो-Noise)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 22 Jun 2023 06:29 PM (IST)
Hero Image
The Noise Buds VS103 Pro has launched officially in India Know Price Specifications Features
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Noise Buds VS103 Pro आज ऑफिसियल तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने देश में बड्स VS103 TWS ईयरबड्स लॉन्च होने के तीन साल बाद प्रो वेरिएंट लॉन्च किया। नया लॉन्च पिछले लॉन्च के बेहतर वेरिएंट के रूप में आया है।

इसमें 10 मिमी ड्राइवर, 25 डीबी तक नॉइज़ कैंसिलेशन, गेमिंग मोड, 40 घंटे का संगीत प्लेबैक, फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ है। नए लॉन्च की कीमत 3,000 रुपये से कम है और इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। आइए लॉन्च हुए नए ईयरबड्स पर डिटेल से नजर डालते हैं।

Noise Buds VS103 Pro की कीमत

नॉइज बड्स VS103 प्रो ऑफिशियल वेबसाइट पर 5,499 रुपये में लिस्ट है। हालांकि, यह सीमित समय के लिए 2,099 रुपये की आकर्षक लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है। TWS ईयरबड्स को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे जेट ब्लैक, आइवरी व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है।

Noise Buds VS103 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

नॉइज बड्स VS103 प्रो ANC को भारत में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ लॉन्च किया गया है। यह 10 मिमी ड्राइवर सेटअप के साथ-साथ 25dB तक नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है। नॉइज ने इन ईयरबड्स को क्वाड माइक सेटअप के जरिए एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर से भी लैस किया है।

ये हाफ-इन-ईयर ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ अतिरिक्त 32 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। एएनसी मोड चालू होने पर, यह 7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ एक्स्ट्रा 28 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।

Noise Buds VS103 Pro की खासियत

Noise का कहना है कि यूएसबी टाइप-सी से 10 मिनट का चार्ज 150 मिनट तक नॉन स्टॉप प्लेबैक दे सकता है। ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज होने में 60 मिनट और चार्जिंग केस को 90 मिनट तक का समय लगता है। बड्स VS103 प्रो एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के साथ आराम से काम करता है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है। ईयरबड्स ब्लूटूथ के माध्यम से एसबीसी और एएसी प्रोफाइल को सपोर्ट करते हैं।

जहां तक स्मार्ट फीचर्स की बात है, नॉइज बड्स VS103 प्रो हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो केस से हटते ही ईयरबड्स को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देता है। ये ईयरबड IPX5-रेटेड हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स इन्हें पसीने और पानी से होने वाले नुकसान की चिंता किए बिना वर्कआउट के लिए पहन सकते हैं।