अखबार की तरह फोल्ड कर पाएंगे यह खास टीवी, हाईटेक तकनीक से है लैस
अखबार की तरह फोल्ड होने वाले टीवी में क्या है खास? जानें यहां
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 12 Jan 2018 07:43 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में एक से बढ़कर एक गैजेट्स और टेक्नोलॉजी पेश की जा रही हैं। इसी इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी एलजी ने एक नए तरह का टेलीविजन पेश किया है। एलजी 65 इंच का एक अनूठा टीवी लेकर आया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस टीवी में खास क्या है? आपको बता दें, यह टेलीविजन आम टीवी से बिलकुल अलग है।
क्या खास है एलजी के 65 इंच टीवी में:
- अन्य फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन्स की तरह इसे उठाने की और एक घर से दूसरे घर में शिफ्ट करके इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसे इसलिए क्योंकि इस टीवी को रोल किया जा सकेगा। आपने बिलकुल सही पढ़ा, आप इस टीवी को कहीं भी रख सकते हैं।
- अगर आपका घर या कमरा छोटा है तो वो भी परेशानी का कारण नहीं बनेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी स्क्रीन को मोड़ा जा सकता है।
- 4K OLED डिस्प्ले के साथ इसकी स्क्रीन क्वालिटी बहुत हाई है।
- OLED की परिभाषा आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डिस्प्ले है। इस तरह की स्क्रीन की पिक्चर क्वालिटी LCD टीवी से बेहतर होती है। इसी के साथ इस तरह की टीवी की कीमत भी अधिक होती है। इन्हें LCD टीवी की तरह बैकलाइट की जरुरत नहीं पड़ती। इसी कारण ये अन्य टेलीविजन्स से पतले होते हैं।
सरकार ला रही कॉल टू पे टेक्नोलॉजी, बिना इंटरनेट और क्रेडिट-डेबिट कार्ड के भी होगा पेमेंटCES 2018 में पेश किया गया दुनिया का पहला इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन