Move to Jagran APP

Xiaomi को चुनौती देने Thomson ने उतारे तीन स्मार्ट LED टीवी, कीमत 8,999 रुपये

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाने वाली कंपनी थॉमसन ने तीन स्मार्ट LED टीवी नये यूजर इंटरफेस माई वॉल के साथ उतारा है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 26 Jun 2018 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और टीवी बनाने वाली कंपनी थॉमसन ने 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में LED टीवी बाजार में उतारा है। कंपनी ने 24-इंच, 32-इंच और 50 इंच के स्क्रीन साइज वाले तीन टेलीविजन बाजार में उतारे हैं। इसके अलावा थॉमसन ने नए यूजर इंटरफेस ''माई वॉल'' के साथ प्रो-सीरीज के 32-इंच और 40-इंच के स्मार्ट टीवी उतारे हैं। पिछले महीने ही चीनी कंपनी शाओमी ने भी भारत में मी-टीवी के कई वैरिएंट बाजार में उतारे थे।

माई वॉल फीचर में क्या है खास

नये यूजर इंटरफेस माई वॉल में बॉलीवुड वीडियोज, ट्रेंडिंग म्यूजिक और क्रिकेट फैन्स के लिए होम स्क्रीन पर आइकन्स दिेये जाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट टीवी से यूजर्स वीडियो या मूवी देखते-देखते बिग बास्केट और जोमेटो एप के जरिये कुछ ऑर्डर भी कर सकेंगे। इसके अलावा इस माई वॉल में दुनिया भर एप मिलेंगे, जो रीजन स्पेसिफिक होंगे। इसके अलावा लोकल टीवी और रेडियो सॉन्ग्स का भी आनंद ले सकेंगे।

स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स

थॉमसन के 24 और 32-इंच वाले मॉडल 24TM2490 और 32TM3290 में 1366x768 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन वाले एलसीडी पैनल दिया गया है, जो एचडीआर क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी में एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं।

वहीं 50-इंच वाले टीवी का मॉडल नंबर 50TM5090 है, जिसमें एक LED बैकलिट पैनल दिया गया है। वहीं इसमें 1920x1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन वाला एलसीडी पैनल दिया गया है। इसके अलावा टीवी में एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं।

कीमत और ऑफर्स

थॉमसन के 24 इंच और 32 इंच वाले टीवी की कीमत क्रमश: 11,490 रुपये और 14,990 रुपये है। जबकि फ्लिपकार्ट पर यह टीवी क्रमश: 8,999 रुपये और 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 50 इंच वाला टीवी फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये में उपलब्ध है।

शाओमी के इन स्मार्ट टीवी से होगा मुकाबला :

शाओमी ने भी पिछले महीने चीनी बाजार में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे। ये स्मार्ट टीवी शाओमी के 31 मई के मेगा लॉन्च इवेंट से पहले लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने 32 इंच से लेकर 55 इंच के स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे हैं। शाओमी ने Mi TV 4C, Mi TV 4S और  Mi TV 4X स्मार्ट टीवी लॉन्च किया थे। इन स्मार्ट टीवी के बारे में अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।

यह भी पढें:

गूगल क्रोम ने जोड़ा नया फीचर, बिना इंटरनेट के भी डाउनलोड कर सकेंगे कंटेंट

इस कंपनी ने दी जियो को टक्कर, 99 रुपये में दे रहा है 39 GB डाटा

नहीं करा सकेंगे अपना नंबर पोर्ट, जल्द बंद हो सकती है MNP सेवा