Move to Jagran APP

Toshiba ने लॉन्च किया नेक्स्ट जेनरेशन TV, डॉल्बी विजन-एटमॉस के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स

जापान की टेलीविजन कंपनी तोशिबा ने अपने कस्टमर्स के लिए नए जनरेशन के टीवी को लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में आपको एडवांस क्वांटम डॉट कलर डॉल्बी विजन-एटमॉस रेग्जा इंजन ZR और स्पोर्ट्स मोड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें एडवांस 4K अपस्केलिंग तकनीक मिलती है। इस डिवाइस में गेम मोड भी मिलता है जिसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड वीआरआर और ईएआरसी जैसी गेमिंग सुविधाएं दी गई हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 07 May 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
shiba ने लॉन्च किया नेक्स्ट जेनरेशन TV, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जापान की जानें-माने टीवी ब्रांड और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तोशिबा ने आज अपने बिल्कुल नए C450ME QLED टीवी के लॉन्च की घोषणा की। इस डिवाइस में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ REGZA इंजन ZR और बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए रेग्जा पावर ऑडियो की सुविधा मिलती है।

C450ME शानदार अल्ट्रा-थिन बेजल और स्लिम डिजाइन के साथ आता है, जिससे यूजर को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। डॉल्बी विजन-एटमॉस के साथ, तोशिबा QLED टीवी नई तकनीक के साथ आएंगे। इस डिवाइस की कीमत 30000 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

तोशिबा टीवी की कीमत

  • इस डिवाइस को 3 आकार में पेश किया गया है। इसके 43-इंच 43C450ME टीवी की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है।
  • इसकेअलावा 50-इंच 50C450ME की कीमत 32,999 रुपये और 55-इंच 55C450ME 37,999,रुपये तय की गई है।
  • अगर आप इस डिवास को खरीदना चाहते हैं तो 7 मई, 2024 से ये डिवाइस खरीदने के लिए उपलब्ध है।
  • आपको बता दें कि इस टीवी की खरीद के साथ आपको 1499 रुपये का डिज्नी+ हॉटस्टार की एक साल की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस के साथ आपको 1788 रुपये मूल्य की Jio सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Battery Tips: तेजी से खत्म हो रही है स्मार्टफोन की बैटरी तो काम आएंगे ये उपाय, मिलेगा पहले से ज्यादा बैकअप

तोशिबा टीवी के स्पेसिफिकेशंस

  • REGZA इंजन ZR के साथ आने वाली 4K रिजॉल्यूशन की ये टीवी यूजर को खास एक्सपीरियंस देते हैं। इसके अलावा डिवाइस में क्वांटम डॉट कलर तकनीक मिलती है जिससे आपको जीवंत अनुभव मिलता है।
  • इस डिवाइस में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ डिकोडिंग सुविधा मिलती है। REGZA पावर ऑडियो के साथ यूनिक साउंड क्वालिटी का अनुभव मिलता है।
  • इस डिवाइस में डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और DTS टेक्नोलॉजी है, जिससे आपको स्पष्ट और क्लीयर पिक्चर मिलती है।
  • तोशिबा टीवी की एआई-आधारित 4K अपस्केलिंग तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि गैर-4K कंटेंट भी शानदार दिखे।
  • इस डिवाइस में गेम मोड भी मिलता है, जिसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड, वीआरआर (वेरिएबल रिफ्रेश रेट), और ईएआरसी जैसी गेमिंग सुविधाएं दी गई हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई, ब्लूटूथ, डुअल बैंड 2.4G+5G और यूएसबी मीडिया प्लेयर ऑप्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Aadhaar Card Misuse: आधार कार्ड का न होने पाए गलत इस्तेमाल, इस प्रॉसेस को फॉलो कर रख सकते हैं पैनी नजर