Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

U&i ने भारत में नई वायरलैस ईयरफोन सीरीज को किया लॉन्च, कीमत 800 रुपये से कम

यू एंड आई (Ui) ने भारत में टेक प्रोडक्ट्स की नई रेंज बैटमैन मिसाइल पिंक और स्क्रू सीरीज लॉन्च की है। इन सभी ईयरफोन्स में आपको दमदार बैटरी से लेकर शानदार साउंट तक मिलेगी। आइए जानते हैं इन वायरलेस ईयरफोन्स की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 31 Dec 2021 08:32 AM (IST)
Hero Image
U&i वायरलैस ईयरफोन्स की ये है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाने-माने ऑडियो ब्रांड यू एंड आई (U&i) ने भारत में टेक प्रोडक्ट्स की नई रेंज बैटमैन, मिसाइल, पिंक और स्क्रू सीरीज लॉन्च की है। इन चारों सीरीज के सभी प्रोडक्ट्स यूजर्स को शानदार पावर बैकअप के साथ बेहतरीन साउंड का अनुभव प्रदान करते हैं। इन सभी डिवाइस का इस्तेमाल जॉगिंग और कुकिंग जैसे काम करने के दौरान किया जा सकता है।

U&i की बैटमैन सीरीज के वायरलैस ईयरफोन 30 घंटे का बैकअप प्रदान करते हैं। ऐसे में ये सही मायनों में पोर्टेबल ईयरफोन हैं। आसान कनेक्टिविटी के लिए ये ब्लूटूथ वर्जन 5.1 प्लस ईडीआर के साथ आते हैं जिसकी मदद से इसे लैपटॉप, टैब या स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस ईयरफोन में 40 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में कुल 1.5 घंटे का समय लगता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ये ईयरफोन 5वी/100एमए का आउटपुट देते हैं।

यू एंड आई की मिसाइल सीरीज के वायरलैस ईयरफोन बाज़ार में मौजूद अन्य प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देंगे। ये टच सेंसर और 20 घण्टे के बैकअप के साथ आते हैं। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर और स्टैण्डबाय टाइम 400 घंटे है। ये ईयरफोन 5वी/100एमए का आउटपुट प्रदान करता है। इसमें 30 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है।

यू एंड आई की पिंक सीरीज कई आकर्षक कलर में उपलब्ध हैं। इसमें बास का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। इस नेकबैंड ईयरफोन का म्यूजिक और टॉकटाइम 25 घंटे है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों से घंटों बाते कर सकते हैं। इस ईयरफोन में 210 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 1.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है।

यू एंड आई की स्क्रू सीरीज के वायरलैस ईयरफोन नए फीचर्स के साथ बाज़ार में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये ईयरफोन 24 घंटे का टॉक टाइम प्रदान करते हैं। इसके जरिए आप दिन भर घंटों फोन पर बात करने से लेकर म्यूजिक सुन सकते हैं। यह ब्लूटुथ वर्जन 5.0 के साथ आता है, इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20-20000 हर्ट्ज है। इस ईयरफोन की सेंसिटिविटी -85डीबीएम है यानि यह शानदार साउंड के साथ आपको यादगार अनुभव प्रदान करते हैं। इस ईयरफोन की कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसमें 60 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यू एंड आई की सभी सीरीज की कीमत

  • बैटमैन सीरीज के वायरलैस ईयरफोन की कीमत रुपये 3499 है
  • मिसाइल सीरीज के वायरलैस ईयरफोन की कीमत रुपये 3499 है
  • पिंक सीरीज के वायरलैस नैकबैण्ड की कीमत रुपये 2499 है
  • स्क्रू सीरीज के वायरलैस सिंगल ईयरफोन की कीमत रुपये 799 है