Move to Jagran APP

8GB तक रैम और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ itel A05s, 6099 रुपये में कर सकते हैं खरीदारी

एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। itel ने अपने ग्राहकों के लिए itel A05s का 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस फोन का 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 03:40 PM (IST)
Hero Image
8GB तक रैम और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ itel A05s

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

itel ने अपने ग्राहकों के लिए itel A05s का 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस फोन का 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था।

यह फोन 7 हजार से कम में लॉन्च किया गया था। इस बार भी नया वेरिएंट 7 हजार रुपये से कम में लाया गया है। आइए जल्दी से नए वेरिएंट की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

itel A05s के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- itel A05s फोन Octa-Core Unisoc processor के साथ आता है।

डिस्प्ले- itel A05s फोन 6.6 इंच HD+ display, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज-itel A05s फोन को कंपनी ने 4GB RAM, 64GB storage के साथ लॉन्च किया है। फोन 4GB रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ लाया गया है।

बैटरी-itel A05s फोन 4000mAh बैटरी और 5W Adapter Type-C के साथ आता है।

कैमरा- itel का ये फोन 8MP रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- itel A05s फोन Android 13 Go Edition पर रन करता है।

ये भी पढ़ेंः Redmi 13C VS Redmi 12C: 7999 में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, यहां समझें दोनों में अंतर

itel A05s की कीमत और खरीदारी

itel A05s को कंपनी ने 6099 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खरीदारी ग्राहक कंपनी के रिटेल स्टोर से कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले itel A05s को कंपनी ने 6,499 रुपये में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A Series: मजबूत और आरामदायक पकड़ के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए फोन, चेक करें कीमत