Move to Jagran APP

Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटाॅप भारत में हुए लाॅन्च, शुरुआती कीमत 49,990 रुपये

Vaio ने भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटाॅप लाॅन्च किए हैं जो कि 19 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन लैपटाॅप को दो कलर वेरिएंट और फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

By Renu YadavEdited By: Updated: Sun, 17 Jan 2021 04:00 PM (IST)
Hero Image
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vaio ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में वापसी करते हुए एक साथ दो नए लैपटाॅप लाॅन्च किए हैं। कंपनी ने Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटाॅप को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश किया है और ये लैपटाॅप इंटेल प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन लैपटाॅप को यूजर्स दो अलग-अलग कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं और इनमें 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं Vaio E15 और Vaio SE14 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से....

Vaio E15 और Vaio SE14 की कीमत और उपलब्धता

Vaio E15 को दो वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है और इसके Ryzen 5 माॅडल की कीमत 49,990 रुपये है। जबकि Ryzen 7 माॅडल की कीमत 56,990 रुपये है। यह लैपटाॅप टिन सिल्वर और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Vaio SE14 की कीमत 62,990 रुपये है। इस लैपटाॅप को रेड काॅपर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटाॅप को 19 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और यूजर्स इन्हें ई-काॅमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

Vaio E15 और Vaio SE14 के बाद कंपनी इसी साल कई अन्य लैपटाॅप भी बाजार में उतारने वाली है। इसमें Vaio FE14, Vaio SX14 और Vaio E14 शामिल हैं। Vaio E14 हाल ही में लाॅन्च किए गए Vaio SE14 का ही नया वर्जन होगा।

Vaio E15 के स्पेसिफिकेशन्स

Vaio E15 में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 16ः9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह लैपटाॅप AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB जीबी एसएसडी दिया गया है। यह लैपटाॅप विंडोज 10 होम के साथ एमएस ऑफिस 365 पर काम करता है और यह बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस लैपटाॅप में उपयोग की गई बैटरी 8 घंटे की लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए Vaio E15 में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक टाइप सी पोर्ट और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vaio SE14 के स्पेसिफिकेशन्स

Vaio SE 14 में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और यह इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 512GB एसएसडी मौजूद है और विंडोज 10 के साथ एमएस ऑफिस 365 पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटाॅप सिंगल चार्ज में 13 घंटे का यूजेस देने में सक्षम है और एक घंटे में यह 70 प्रतिशत क्विक चार्ज किया जा सकता है। इसमें हेेडफोन जैक, ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 3.1 टाइप सी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।