Vivo S1 का ग्लोबल वेरिएंट 4500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo S1 का ग्लोबल वेरिएंट और चीनी वेरिएंट में बैटरी प्रोसेसर डिस्प्ले साइज और कैमरे के मामले में एक दूसरे से अलग हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 10:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo S1 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसे सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। दोनों का नाम एक जैसा होने का मतलब यह है नहीं कि दोनों वेरिएंट्स में कोई अंतर नहीं है। Vivo S1 का ग्लोबल वेरिएंट और चीनी वेरिएंट में बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले साइज और कैमरे के मामले में एक दूसरे से अलग हैं। जहां इस फोन के चीनी वेरिएंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा था। वहीं, इसके ग्लोबल वेरिएंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है।
Vivo S1 की कीमत: इसकी इंडोनेशियाई मार्केट में कीमत IDR 35,99,000 यानी करीब 17,700 रुपये है। इसे कॉस्मिक ग्रीन और स्काइलाइन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि Vivo S1 के साथ Vivo S1 Pro को भी चीन में लॉन्च किया गया था। इसे भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है।Vivo V15 स्मार्टफोन में कई खासियतें दी गई है। यह फोन Amazon पर कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां।
Vivo S1 के फीचर्स: इसमें एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 दिया गया है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूश 1080x2340 है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है। तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, f/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y17 बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ एक शानदार स्मार्टफोन है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर आपको अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। यह भी पढ़ें:
Nokia 9 PureView की पहली सेल Flipkart पर होगी शुरू, ₹5,000 का गिफ्ट कार्ड समेत मिलेंगे ये ऑफर्सTecno Phantom 9 की पहली सेल आज दोपहर Flipkart पर होगी शुरू, मिल रहे कई खास ऑफर्सक्या आप भी करते हैं WhatsApp और Telegram इस्तेमाल, इस खतरे से रहें सावधान