Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

16GB रैम, 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo की इस सीरीज ने मार्केट में ली एंट्री, यहां जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo S18 सीरीज में तीन फोन शामिल है। इस सीरीज में आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम का विकल्प मिलता है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत कीमत 25000 रुपये से शुरू होती है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:55 AM (IST)
Hero Image
Vivo S18 series Launch: 16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ आई वीवो की ये सीरीज

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी नई Vivo S18 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह कंपनी की मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें तीन डिवाइस -Vivo S18, Vivo S 18 Pro और Vivo S18e शामिल है। इसमें से Vivo S18e एक किफायती ऑप्शन है।

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको 16GB तक का रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आज हम आपको इन डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल देंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Vivo S18 सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो अगर आप Vivo S18 को खरीदना चाहते हैं तो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन यानी लगभग 27,498 रुपये होती है।
  • वहीं इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 2,599 युआन (लगभग 31,088 रुपये), 12GB + 512GB की कीमत 2,799 युआन(लगभग 32,754 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,094 रुपये) होती है।
  • Vivo S18 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 3,199 युआन (लगभग 37,437 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,949 रुपये) और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,290 रुपये) है।
  • बता दें कि Vivo S18 22 दिसंबर से सेल पर जाएगा जबकि S18 Pro मॉडल की बिक्री 13 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
  • इन डिवाइस को सफेद, हरे और काले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- 2000 रुपये सस्ती मिलेगी LG की ये 43 इंच की Smart TV, यहां जानें जरूरी ऑफर्स और कीमत

  • Vivo S18e की बात करें तो इस डिवाइस के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,099 युआन (लगभग 25,111रुपये है।
  • वहीं इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,905 रुपये ) है। इस स्मार्टफोन की सेल13 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
  • इस डिवाइस को आप तीन कलर ऑप्शन स्टारी नाइट ब्लैक, जुआगुआंग पर्पल और क्लाउड शाबाई में पेश किया गया है।

Vivo S18 सीरीज के स्पेसिफिकेंशंस

  • डिस्प्ले की बात करें तो Vivo S18 और प्रो मॉडल में आपको 6.78-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है।
  • वही Vivo S18e में आपको 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसे1 20Hz रिफ्रेश रेट और 2800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो S18 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, S18 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट और Vivo S18e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है।
  • जहां S18 और प्रो मॉडल में 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है, वहीं Vivo S18e में 12GB रैम 512GB तक स्टोरेज मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो S18 और S18 Pro मॉडल में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं S18e में 80W फ्लैश चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी है।
  • कैमरा की बात करें तो S18 प्रो में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP सैमसंग JNI अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 MP IMX663 टेलीफोटो शूटर है।

    वहीं S18 में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर मिलता है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 MP का सेल्फी शूटर है।

  • S18e की बात करें तो इसमें 50MP मुख्य लेंस और 2MP ब्लर लेंस शामिल है।
  • यह भी पढ़ें- 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung के इस फोन पर मिल रहा है 2000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल्स